यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: माननीय की सिफारिश पर परीक्षा केन्द्र बना था विवादित विद्यालय!
पेपर आउट कराने व सामूहिक नकल के आरोपी परीक्षा केन्द्र राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज केवटली को जिले के एक माननीय की सिफारिश पर इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा का केन्द्र बनाया गया। मामला सुर्खियों...
पेपर आउट कराने व सामूहिक नकल के आरोपी परीक्षा केन्द्र राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज केवटली को जिले के एक माननीय की सिफारिश पर इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा का केन्द्र बनाया गया। मामला सुर्खियों में आने के बाद अब अधिकारियों में हलचल है। जेडी माध्यमिक शिक्षा बस्ती मंडल का कहना है कि डीआईओएस से आख्या तलब की जा रही है कि किन परिस्थितियों में इस विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया।
इस बार परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। बोर्ड की ओर से जिले में 112 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाते हुए सूची जारी की गई। इनमें से चार विद्यालय अयोग्य होने के कारण सूची से हटा दिए गए थे। बताया जा रहा है कि इसी के बाद से शिक्षा माफिया सक्रिय हो गए और परीक्षा केन्द्र बनाए जाने को लेकर होड़ मच गई। एक-एक जनप्रतिनिधि द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के लिए कई विद्यालयों के नामों की सिफारिश की गई। जिला समिति ने इन पर विचार करते हुए दो दर्जन परीक्षा केन्द्र बढ़ा दिए। उस समय विभाग का कहना था कि जो भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, वह मानक पर हैं। परीक्षार्थियों के हित को देखते हुए संख्या बढ़ाई गई है। सिफारिश से केन्द्र बने राकेश मिश्र मीरा देवी कॉलेज के प्रबंधक, केन्द्र व्यवस्थापक सहित आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। नकल का बड़ा मामला पकड़े जाने के बाद विभाग की कार्रवाई सवालों के घेरे में है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पकड़ी थी सामूहिक नकल
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया पीसी मीणा ने राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज केवटली में सामूहिक नकल का मामला पकड़ा था। इस मामले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर प्रबंधक राकेश कुमार मिश्र सहित आधा दर्जन के खिलाफ दुबौलिया थाने में 27 फरवरी को मुकदमा दर्ज हुआ है। 26 फरवरी को इंटर अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका वायरल होने के बाद प्रशासन ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही लेखपालों की भी तैनाती परीक्षा केन्द्रों पर की है। 27 फरवरी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट व लेखपाल ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करना चाहा तो प्रबंधन से उनका विवाद हो गया। सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 24-26 फरवरी की सीसीटीवी फुटेज तलाशी तो उसमें प्रबंधक परीक्षा के दौरान स्कूल में नजर आ गए। कमरों में सामूहिक नकल होती हुई भी मिली।
मनोज कुमार द्विवेदी (जेडी माध्यमिक, बस्ती) ने कहा- राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज में नकल का बड़ा रैकेट सामने आया है। किन परिस्थितियों में यह केन्द्र बनाया गया, इस संबंध में डीआईओएस से पूछा जा रहा है। प्रकरण से बोर्ड को अवगत कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।