Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Exam 2024: Board took steps to remove the tension of the candidates started helpdesk

UP Board 10th, 12th Exam 2024: परीक्षार्थियों की टेंशन दूर करने को बोर्ड ने उठाया कदम, हेल्पडेस्क शुरू

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सभी छात्र अपने विषय को रिवाइज करने में और अनसॉल्व्ड पेपर हल करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच छात्रों की मुश्किलों व तनाव को कम करने के लिए यूपी बोर्ड ने ह

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 Feb 2024 11:41 AM
share Share
Follow Us on

UP Board 10th, 12th Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमि शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने छात्रों में परीक्षाओं के तनाव को देखते हुए अहम पहल की है। बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक सहयोग देने के लिए मनोविज्ञानशाला ने हेल्पडेस्क शुरू की गई है। टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5311 पर कोई भी विद्यार्थी या अभिभावक कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है। संस्थान की निदेशक ऊषा चंद्रा ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा से डर रहे हों। उनपर अच्छे अंक प्राप्त करने का दबाव हो। गणित, अंग्रेजी या अन्य विषयों में टेक्निकल नाम आदि याद करने में परेशानी हो रही हो तो उनकी मदद इस टोल फ्री नंबर से हो सकेगी। अभिभावक या विद्यार्थी इसलिए भी फोन कर सकते हैं कि परीक्षा के समय कितना पढ़ें, कैसे समय सारिणी तैयार करें, आत्म विश्वास कैसे बढ़ाएं, चिंता या कुंठा से बाहर आने के लिए क्या करें यह सुझाव भी दिया जाएगा।

22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चलेगी परीक्षा :
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं आज से करीब 12 दिन बाद शुरू होंगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा। अगला पेपर गणित का होगा जो कि 5 दिन बाद होगा। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 8 से 11:45 तक और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक। इस बार कुल 2954034 विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा देंगे। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं वार्षिक परीक्षा में इस बार भी 55 लाख से अधिक छात्रों के भाग लेने की संभावना है। पिछले वर्ष सख्ती के चलते करीब 4 लाख छात्रों ने परीक्षाएं छोड़ दी थीं।

आधे घंटे देर से शुरू होगी परीक्षा:
बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के समय में भी कुछ बदलाव किाय है।  इस साल सुबह की पाली में आधे घंटे देरी से परीक्षा शुरू होगी। पूर्व के वर्षों में सुबह की परीक्षा 8 से 11:15 बजे तक होती थी। लेकिन इस बार सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी। वैसे तो बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र 12 किलोमीटर के दायरे में ही बनाए जाते हैं। बच्चों को समय रहते परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का मौका देने के लिए बोर्ड ने सुबह आधे घंटे का और मार्जिन दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें