UP Board 10th, 12th Exam 2023: परीक्षा के ये टिप्स दिलाएंगे गणित-साइंस में बड़ी सफलता, देखिए विषयवार टिप्स
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले छात्र इस बात को लेकर अक्सर असमंजस में रहते हैं कि परीक्षा के निकट विषयवार तैयारी कैसे करें। परीक्षा कक्ष में जवाब कैसे लिखें। मैथ्स, साइंस या अन्य विषयों में
UP Board 10th, 12th Exam 2023: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले छात्र इस बात को लेकर अक्सर असमंजस में रहते हैं कि परीक्षा के निकट विषयवार तैयारी कैसे करें। परीक्षा कक्ष में जवाब कैसे लिखें। मैथ्स, साइंस या अन्य विषयों में रफ कार्य कहां करें। किस तरह के पेन का उपयोग हेडिंग में करें। किस तरह के पेन से लिखें। यदि चित्र हैं तो इन्हें पेन से बनाएं या पेंसिल से। पहली बार यूपी बोर्ड ने छात्रों की इन शंकाओं का समाधान कर दिया है।
बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर हाईस्कूल के प्रमुख विषयों के अतिरिक्त इंटरमीडिएट के मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, इंग्लिश और हिंदी विषय के टिप्स जारी किए हैं। विषयवार इन्हें पढ़कर यह जान सकते हैं कि अधिक अंक लाने के लिए कॉपी पर उनका प्रेजेंटेशन कैसा होना चाहिए।
बोर्ड के ये कॉमन टिप्स छात्रों के लिए हैं उपयोगी :
-स्वयं की समय सारिणी बनाएं ताकि सभी विषयों का रिवीजन हो सके।
-बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर पर और वर्णात्मक प्रश्नों के उत्तर कॉपी पर दें।
-ओएमआर पर ओवर राइटिंग या कटिंग न करें, खंडवार प्रश्नों के उत्तर खंडवार लिखें।
-उत्तर से पहले प्रश्नपत्र में दी गई संख्या का उल्लेख जरूर करें, स्वच्छता के साथ कार्य करें।
-शीर्षक के लिए नीले या काले स्केच पेन का और चित्र के लिए कलर पेंसिल का उपयोग करें
-परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में दोनों तरफ के पेज पर लिखें, पेज खाली न छोड़ें।
-रफ कार्य कॉपी के अंतिम पृष्ठ पर या दाहिनी ओर मार्जिन खींच कर करें।
-जहां रफ कार्य करें वहां अंकित भी कर दें। रफ के बाद इसे तिरछी रेखा से काट दें।
-बहुविकल्पीय में केवल नंबर न लिखें इसके साथ उसका जवाब भी लिखें।
-अच्छी हैंडराइटिंग, स्पेलिंग, शब्दों का चयन, स्पष्ट ग्रामर के अनुसार लिखें।
-वेबसाइट पर मॉडल पेपर हैं इन्हें, इसे समय सीमा में हल करने का प्रयास करें।
-क्वालिटी की शैक्षिक सामग्री दीक्षा एप और ज्ञान गंगा एप में उलब्ध कराई गई है।
हाईस्कूल में चाहिए अच्छे अंक तो यह करें
हाईस्कूल हिंदी में काव्य तत्वों के सौंदर्य रस, छंद, अलंकार को अंडरलाइन करें, परिभाषा एवं उदाहरण का अभ्यास करें। तथ्यपरक, स्पष्ट और सीमित शब्दों में लिखें, लेखक एवं कवि का जीवन परिचय का फ्लो चार्ट उपयोग करें। सामाजिक विज्ञान में ऐतिहासिक घटनाओं, अर्थशास्त्र एवं भूगोल के आंकड़ों व मानचित्रों के साथ शब्द सीमा पर ध्यान दें। हाईस्कूल विज्ञान में रसायन में समीकरणों को संतुलित कर हल करें। भौतिक में फॉर्मूला बनाएं और आंकिक सवालों को हल करें। जीव विज्ञान के विषयों को चार्ट के माध्यम से हल करें। गणित में अध्यायवार सूची बनाकर अपने कक्ष में चस्पा कर लें और इसे कंठस्थ कर लें। रिवीजन हर टॉपिक का करें। ज्यामिति के सवालों को नुकीली पेंसिल से हल करें। प्रश्न हल करने से पहले सही अंक उतारें अन्यथा जवाब भी गलत आएगा। प्रश्न हल करने में आवश्यक सभी चरण स्टेप्स जरूर लिखें।
इंटर के पेपरों में इन बातों पर दें ध्यान
इंटरमीडिएट में मैथ्स और फिजिक्स में अध्यायवार सूत्रों की सूची तैयार कर लें। इसे याद करें। फिजिक्स में संयंत्रों व परिपथ के चित्रों का अभ्यास करें। सभी परिभाषाओं को याद करें व डेरिवेशन का अभ्यास अवश्य करें। उत्तर में इकाई अवश्य लिखें। केमिस्ट्री में आईयूपीएसी नामकरण व फ्लो चार्ट पर ध्यान दें। बायोलॉजी को मॉडल पेपर के पैटर्न से समझें। चित्रों के साथ तैयारी करें। अंग्रेजी में ग्रामर के लिए प्रैक्टिस, अपठित के लिए न्यूज पेपर का उपयोग करें। लिट्रेचर में स्पेलिंग के साथ चैप्टर के हर मुख्य अंश को अवश्य कई बार पढ़ें। हिंदी में अपने जिले के लिए निर्धारित खंड काव्य के प्रश्नों का चयन कर उत्तर लिखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।