UP Board 10th, 12th Exam 2023: 75 जिलों की 504 टीमों ने 815 परीक्षा केंद्रों पर की छापेमारी, पेपर लीक रोकने को अफसर कर रहे कड़ी मेहनत
UP Board 10th, 12th Exam 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शुरू हुए विशेष अभियान के पहले दिन प्रदेश के 75 जिलों में गठित 504 टीमों ने 815 कें
UP Board 10th, 12th Exam 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शुरू हुए विशेष अभियान के पहले दिन प्रदेश के 75 जिलों में गठित 504 टीमों ने 815 केंद्रों पर शुक्रवार देररात तक छापेमारी की। 20 फरवरी से शुरू हो रही महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा को देखते हुए सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर छापेमारी के निर्देश दिए थे। पिछले साल बलिया में इंटर अंग्रेजी का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बोर्ड की शुचिता पर सवाल उठे थे। वैसी स्थिति इस साल पैदा न हो इसलिए अधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं। निगरानी व्यवस्था की मॉनीटरिंग यूपी बोर्ड के मुख्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम से देररात तक की जाती रही। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने साफ किया कि यह निगरानी परीक्षा की समाप्ति तक नियमित रूप से की जाएगी।
गूगल मीट में डीजी ने दिए निर्देश
परीक्षा के संबंध में प्रमुख सचिव माध्यमिक व बेसिक शिक्षा दीपक कुमार एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शनिवार को गूगल मीट की। प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा की समाप्ति तक लगातार निगरानी की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
देररात तक कंट्रोल रूम में डटे रहे सचिव
प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए छापेमारी अभियान की निगरानी यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल भी बोर्ड मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से कर रहे हैं। शुक्रवार आधी रात तक सचिव ने कंट्रोल रूम से जिलों में छापेमारी की रिपोर्ट ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।