Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th exam 2022 started from today

यूपी बोर्ड : हिंदी का पर्चा देख विद्यार्थियों के खिले चेहरे

जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का गुरुवार को आगाज हो गया। बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डर के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सचल दल का दस्ता

कार्यालय संवाददाता नोएडाThu, 24 March 2022 09:51 PM
share Share

जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का गुरुवार को आगाज हो गया। बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डर के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सचल दल का दस्ता सक्रिय रहा जबकि परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर के साथ हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने हिंदी की परीक्षा दी, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने सैन्य विज्ञान एवं हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा दी। पर्चा देख विद्यार्थियों का चेहरा खिल गया।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो साल बाद हो रही हैं। वर्ष 2020 और 21 में कोरोना के कारण परीक्षाओं को शासन ने निरस्त कर दिया था। छात्र-छात्राओं को छमाही एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट किया गया। अब कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में है। परीक्षा में छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। हालांकि, प्रथम पाली में आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में 1,428 और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान परीक्षा में सात परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के 20,154 में से 18,726 उपस्थित हुए, जबकि इंटरमीडिएट में कुल 163 में से 156 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें