Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th exam 2022 result will be declared on Saturday

UP Board 10th-12th Result 2022: घोषित हुआ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम, इंटर के नतीजे शाम 4 बजे होंगे जारी

UP Board 10th-12th Result 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित होगा। सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार शनिवार दो बजे हाईस्कूल और चार बजे इंटरमीडिएट का परिणाम यूप

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 18 June 2022 03:41 PM
share Share

UP Board 10th-12th Result 2022:  यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार यानी आज घोषित हो रहा है। दोपहर 2 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार अपने  हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों - upmsp.edu.in, और upresults.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल  88.18 प्रतिशत है छात्र पास हुए हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 600 में से 586 नंबर हासिल किए हैं। जिसका पास प्रतिशत 97.67 है। वह अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर के छात्र हैं।

सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार शनिवार चार बजे इंटरमीडिएट का परिणाम यूपी बोर्ड के प्रयागराज मुख्यालय से जारी किया जाएगा।

परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है। इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

इनमें 4775749 परीक्षा में शामिल हुए और 416940 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में कुल 2781654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007 उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे। वहीं यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षाओं के पहले दिन, कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए 4.1 लाख छात्र हिंदी की परीक्षा से चूक गए थे।

रिजल्ट आने के बाद इन वेबसाइट्स से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

upresults.nic.in
upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
results.nic.in

UP BOARD 12TH RESULT 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- "UP Board Class 12 Examination Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  रोल नंबर सबमिट करें।

स्टेप 4-  कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5- रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

स्टेप 6- आप चाहें तो मार्कशीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें