यूपी बोर्ड परीक्षा 2021: केंद्र निर्धारण के लिए 22172 स्कूलों ने upmsp.edu.in पर अपडेट कीं सूचनाएं
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए 22172 स्कूलों ने सूचनाएं अपडेट की हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए 5 दिसंबर तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर स्कूलों को उपलब्ध...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए 22172 स्कूलों ने सूचनाएं अपडेट की हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए 5 दिसंबर तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर स्कूलों को उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा अपडेट करना था। वर्ष 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 27823 विद्यालयों में से 22172 ने अपने पिछले वर्ष की सूचनाओं को आवश्यकतानुसार आंशिक रूप से अपडेट किया है।
सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार शेष 5651 विद्यालयों ने अपनी गत वर्ष की सूचनाओं में किसी अपडेशन की आवश्यकता नहीं समझी। जिलाधिकारी की ओर से टीमें विद्यालयों की सूचनाओं का भौतिक सत्यापन 20 दिसंबर तक करेंगी। सत्यापन रिपोर्ट 26 दिसंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।
एसडीएम की अध्यक्षता में तहसीलों में बनी कमेटी
स्कूलों में सुविधाओं का सत्यापन करने के लिए सभी आठ तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। निरीक्षण के बाद ये समितियां जिला कमेटी को अपनी रिपोर्ट देंगी। टीम में तहसीलदार, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सदस्य, जबकि सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक या जीआईसी के प्रधानाचार्य को सदस्य सचिव बनाया गया है।
अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को बुलाएंगे शिक्षक
स्कूल खुलने के डेढ़ महीने बाद भी कक्षा 9 से 12 तक एक तिहाई बच्चों के पहुंचने से माध्यमिक शिक्षा विभाग चिंतित है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। जिन शिक्षकों के घर के आसपास अभिभावक रहते हैं, उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आग्रह करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।