Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th exam 2021: Only 3 55 lakh students have submitted upmsp class 10 12 examination forms so far

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 : अभी तक जमा हुए सिर्फ 3.55 लाख छात्रों के परीक्षा फॉर्म, हर साल 56 लाख से अधिक देते हैं परीक्षा

यूपी बोर्ड की 2021 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अब तक लगभग 3.55 लाख आवेदन पत्र ही जमा हो सके हैं। यह संख्या पिछले साल बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 56 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की तुलना में...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजFri, 11 Sep 2020 07:42 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की 2021 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अब तक लगभग 3.55 लाख आवेदन पत्र ही जमा हो सके हैं। यह संख्या पिछले साल बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 56 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की तुलना में महज 6 प्रतिशत है। माना जा रहा है कि स्कूलों में बंदी और कोरोना संक्रमण के बीच कमाई न होने के कारण अभिभावक फीस जमा नहीं कर रहे। हालांकि बोर्ड परीक्षार्थियों की वास्तविक संख्या तो 24 सितंबर के बाद ही पता चल सकेगी। 

बोर्ड ने 5 अगस्त को आवेदन पत्र जमा करने की तारीख बढ़ाई थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों के प्रधानाचार्य कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं से प्राप्त फीस 7 सितंबर तक कोषागार में जमा करने के बाद उनके परीक्षा आवेदन पत्र 21 सितंबर की रात 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे। 7 सितंबर के बाद प्रति छात्र 100 रुपया विलंब शुल्क के साथ 14 सितंबर तक कोषागार में परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा। 

विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा हाईस्कूल व इंटर के छात्र-छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाइट पर 24 सितंबर तक अपलोड किए जाएंगे। 25 सितंबर से 4 अक्तूबर तक प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर उनके नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो आदि की अच्छे से जांच करेंगे। इस दौरान वेबसाइट पर किसी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा। 5 से 14 अक्तूबर तक छात्र-छात्राओं के विवरणों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें