Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Exam 2021: 10th and 12th will now be filled by September 30

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 : 10वीं और 12वीं के अब 30 सितंबर तक भरे जाएंगे

UP Board 10th 12th Exam 2021: यूपी बोर्ड ने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश, शुल्क जमा करने और छात्रों के विववरण...

Anuradha Pandey निज संवाददाता , प्रयागराजFri, 11 Sep 2020 07:45 AM
share Share
Follow Us on

UP Board 10th 12th Exam 2021: यूपी बोर्ड ने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश, शुल्क जमा करने और छात्रों के विववरण वेबसाइट upmsp.edu.iपर अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। वहीं, दसवीं, बारहवीं में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त बढ़ाकर 21 सितंबर कर दी है।  

बोर्ड की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से अर्ह छात्रों से मिले परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि सात सितंबर से बढ़ाकर 21 सितंबर कर दिया है। प्रधानाचार्य ट्रेजरी में जमा शुल्क की सूचना और छात्रों के विवरण परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी पत्र के अनुसार 7 सितंबर के बाद 12 सितंबर तक प्रति छात्र 100 रुपया विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर से बढ़ाकर 22 सितंबर से 28 सितंबर तक 100 रुपए प्रति छात्र विलंब शुल्क प्राप्तकर 28 सितंबर तक कोषागार में जमा करें। विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क तथा छात्र-छात्राओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।

यूपी बोर्ड ने वेबसाइट ऑनलाइन अपलोड छात्रों के विवरण जांचने के लिए एक से पांच अक्तूबर के बीच का समय दिया गया है। छात्रों के विवरण जांचने के बाद उसमें संशोधन के लिए 6 से 15 अक्तूबर के बीच का समय दिया गया है। प्रधानाचार्य पंजीकृत छात्रों के फोटो युक्त विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने के लिए 25 अक्तूबर तक जमा कर देंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें