UP Board 10th 12th Exam 2020: यहां आखिरी दिन एक भी छात्र ने नहीं दी 10वीं की परीक्षा
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं मंगलवार को खत्म हो गईं। खासबात रही कि अंतिम दिन मानव विज्ञान का पेपर था। इसे सिर्फ पांच छात्रों को देना था पर सभी अनुपस्थित रहे। 08.17 फीसदी छात्र-छात्राओं ने 10वीं...
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं मंगलवार को खत्म हो गईं। खासबात रही कि अंतिम दिन मानव विज्ञान का पेपर था। इसे सिर्फ पांच छात्रों को देना था पर सभी अनुपस्थित रहे। 08.17 फीसदी छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा छोड़ी है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी को शुरू हुई थीं। हाईस्कूल के प्रमुख पेपर तो खत्म हो गए थे पर मंगलवार को मानव विज्ञान का अंतिम पेपर था। इस दिन एक भी छात्र के परीक्षा न देने आने से विभाग भी अचरज में रहा। इंटर की परीक्षाएं छह मार्च को समाप्त होंगी।
हाईस्कूल परीक्षा में 27753 बालक और 25773 बालिका (कुल 53625) को परीक्षा देनी थी पर यह परीक्षा अनिवार्य हिंदी में 3088 बालकों और 1292 बालिकाओं (कुल 4380) ने छोड़ दी। इस तरह हाईस्कूल की परीक्षा में भले ही अन्य विषयों की परीक्षा दी हो लेकिन कुल 08.17 फीसदी छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रभावित हो गई।
350 ने छोड़ा अर्थशास्त्र का पेपर : प्रथम पाली में इंटरमीडिएट (सामान्य आधारिक विषय) में *680 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 29 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल (मानव विज्ञान) में *पांच छात्र पंजीकृत थे। सभी छात्र गैरहाजिर रहे।
दूसरी पाली में इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र में 4403 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 350 गैरहाजिर रहे। इसी तरह इंटर में बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार में केवल दो छात्र पंजीकृत थे। दोनों ने परीक्षा दी।
मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में
यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू होना है। इस बार कुल छह सेंटर प्रस्तावित किए गए हैं। बोर्ड ने अभी भी इन पर अंतिम मोहर नहीं लगाई है। मूल्यांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।