यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: कड़ी होगी सुरक्षा, इस तरह खोले जाएंगे प्रश्न पत्र
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में खोले जाने वाले प्रश्नपत्रों की भी कैमरे से रिकॉर्ड किया जाएगा। परीक्षा के सभी पेपरों की रिकॉर्डिंग की मास्टर कॉपी को भी केन्द्र व्यवस्थापक तीन महीने तक...
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में खोले जाने वाले प्रश्नपत्रों की भी कैमरे से रिकॉर्ड किया जाएगा। परीक्षा के सभी पेपरों की रिकॉर्डिंग की मास्टर कॉपी को भी केन्द्र व्यवस्थापक तीन महीने तक सुरक्षित रखेंगे। खास बात यह है कि परीक्षा केन्द्र में आने वाले उड़नदस्ते भी इस रिकॉर्डिंग को भी देखेंगे। जिले में परीक्षा के लिए 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें लगभग 39 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा देंगे। इस बार परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों में कैमरों की निगरानी में परीक्षार्थियों के साथ ही प्रश्नपत्रों को भी रखा गया है। शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्यों को इस तरह की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया है। जिससे परीक्षा से ऐन पहले प्रश्न पत्रों के पैकेट की सील खोलते समय रिकॉर्डिंग बेहतर तरह से हो सके। पूरे मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा में कड़ाई को बढ़ाते हुए उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्रों की निगरानी को भी कैमरे की जद में रखा गया है। केन्द्र व्यवस्थापकों को भी निर्देश दिए गए है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा के लिए बने 48 केन्द्र
यूपी बोर्ड में इस बार छात्रों की बढ़ी संख्या पर दो परीक्षा केन्द्रों को बढ़ाया गया है। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई। बैठक में होशियारपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और बीपीएस बालिका इंटर कॉलेज आकलपुर को केन्द्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षण डॉ. नीरज कुमार पाएडये ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 3 हजार अधिक छात्र परीक्षा में बैठ रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 48 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हेागी।
कॉपियों की भी निग्ररानी
प्रश्न पत्रों के साथ ही परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की भी निगरानी सीसीटीवी से होगी। इसके लिए कॉपियों को रखने के स्थान पर ही कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था शिक्षा विभाग की ओर से की गई है। इसके अलावा जिले में आने वाली कॉपियों के स्टोर रूम और उन्हें केन्द्रों को वितरित करने के दौरान भी रिकॉर्डिंग किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह परीक्षार्थियों के उत्तर लिखने बाद भी उत्तर पुस्तकों को सील लगाए जाने का भी कार्य कैमरे की निगरानी में होगी।
जल्द आएंगी उत्तर पुस्तिका
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच शिक्षा विभाग का मानना है कि बोर्ड की ओर से जल्द ही उत्तर पुस्तिकाएं जिले में पहुंचेंगी। उत्तर प्रुस्तिकाओं को परीक्षा केन्द्र भेजने से पहले इन कॉपियों को रखने के लिए विभाग की ओर से स्टोर रूम तैयार कर दिया गया है। इसके आलावा दो बार स्टोर रूम का शिक्षा विभाग के अधिाकरियों की ओर से निरीक्षण भी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।