Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board 10th 12th compartment exam 2020: students have to reach 45 minutes before at exam center

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 : छात्रों को 45 मिनट पहले पहुंचना होगा

यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को होगी। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हाई स्कूल के 62 और इंटरमीडिएट के 421 छात्र परीक्षा देंगे। हाई स्कूल के 62...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊThu, 17 Sep 2020 06:54 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को होगी। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हाई स्कूल के 62 और इंटरमीडिएट के 421 छात्र परीक्षा देंगे। हाई स्कूल के 62 और इंटरमीडिएट के 421 छात्र परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले आना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। 

हाईस्कूल की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in से प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। जो छात्र नहीं डाउनलोड कर पाएंगे वे विद्यालय पर संपर्क करें।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें