UP BEd Topper : यूपी लेखपाल भर्ती में .75 अंक से चूक गए थे बीएड टॉपर मनोज, IGNOU से किया है बीए
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉपर मनोज ने बताया कि यूपीएसएसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं। कुछ साल पहले लेखपाल भर्ती की भी परीक्षा दी थी। जिसमें मात्र .75 नंबर से चूक गया।
UP BEd Topper : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ के मनोज कुमार टॉपर रहे, उन्हें 400 में से 344.67 अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिवमंगल और तीसरे पर वाराणसी के नजीर अहमद रहे। 20 टॉपरों की सूची जारी की गई है। तय समय से पांच दिन पहले ही मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। इस बार प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कराई गई थी। कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय के मुताबिक कुल 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंक जारी की गई है। सफल अभ्यर्थियों में 54 प्रतिशत महिलाएं तथा 46 प्रतिशत पुरुष हैं।
बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉपर मनोज कुमार ने बताया कि यूपीएसएसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं। कुछ साल पहले लेखपाल भर्ती की भी परीक्षा दी थी। जिसमें मात्र .75 नंबर से चूक गया। मगर हिम्मत नहीं हारी और तैयारी करता रहा। इसी बीच फरवरी में बीएड प्रवेश परीक्षा का फार्म निकला तो भर दिया। प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही इसकी भी तैयारी करने लगा। जिसमें बाजी मार ली। अब दो साल का बीएड करने के साथ ही तैयारी और परीक्षा देता रहा। सफल हुआ तो ठीक नहीं तो इसी में भविष्य बनाएंगे। शिवाजीपुर के रहने वाले मनोज ने बताया कि थ्रीडॉटस से 12वीं पास की। इसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पालीटेक्निक और इग्नू से बीए किया है।
UP BEd JEE Toppers List : यूपी बीएड एंट्रेंस में अलीगढ़ के मनोज ने किया टॉप, देखें 20 टॉपरों की लिस्ट
शिक्षक बनकर करेंगी सेवा दीक्षा भारद्वाज
बीएड प्रवेश परीक्षा में किसान की बेटी दीक्षा भारद्वाज ने पांचवां स्थान हासिल किया है। पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा के सपनों को पूरा करते हुए दीक्षा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उनका सपना पुलिस या सेना में जाने का है। उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा भी दी थी। मगर परीक्षा रद्द होने से वह काफी परेशान रही। आरएमपीयू से एमएससी कर रही दीक्षा ने कहा कि अब टीचर बनकर देश के भविष्य का संवारने का कार्य करुंगी।
कड़ी मेहनत से पाया छठवां स्थान अंजलि राय
बीएड प्रवेश परीक्षा में पहली बार रैंक बेहतर न आने पर नौरंगाबाद की रहने वाली अंजली राय ने पूरी मेहनत और शिद्दत से अबकी बार तैयारी की। रिटायर बैंक कर्मी पिता ज्योति प्रसाद ने बेटी का हौसला बढ़ाया और बेटी ने वह कर दिखाया जो पिता का सपना था। प्रवेश परीक्षा में छठवें स्थान पर आकर अंजली ने खुद के साथ पिता व माता के सपनों को साकार कर दिया। अब शिक्षिका बनकर बच्चों को बेहतर शिक्षा दूंगी।
जलाली की हर्षिता ने 9वां स्थान प्राप्त किया
हर्षिता वार्ष्णेय पुत्री मोरध्वज वार्ष्णेय निवासी मुहल्ला गढ़ी जलाली ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में 9 वां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। हर्षिता की सफलता सभी परिजन गदगद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।