Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd Result topper story: Some teaches village children some studied from YouTube story of UPBEd toppers

UP BEd: कोई गांव के बच्चों को पढ़ाता है, किसी ने यूट्यूब से की पढ़ाई, पढ़ें यूपी बीएड टॉपरों की कहानी

UP BEd Result, Topper : बीएड प्रवेश परीक्षा में बनारस की बेटी शालिनी पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। राजमिस्त्री कल्लूराम के चार बच्चों में तीसरी शालिनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, वाराणसी प्रयागराजSat, 1 July 2023 11:40 AM
share Share

UP BEd Result, Topper : संयुक्त राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा में बनारस की बेटी शालिनी पटेल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। राजमिस्त्री कल्लूराम पटेल के चार बच्चों में तीसरी शालिनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। वहीं, बनारस की ही अनामिका यादव ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल कर जिले और परिवार का मान बढ़ाया। 15 जून को हुई संयुक्त राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस वर्ष भी बुंदेलखंड विवि (झांसी) ने कराया था। शुक्रवार शाम नतीजे जारी होने के बाद विवि के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने शालिनी से फोन पर बात की और उसे बधाई दी। शालिनी ने 400 में 370.6667 अंक हासिल किए हैं। 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में अव्वल रही। दूसरे स्थान पर कानपुर के छात्र से वह 10 अंकों के अंतर से आगे है। 

शालिनी ने बीएचयू से बीए ऑनर्स और फिर 2022 में हिंदी से एमए करने के बाद बीएड की तैयारी शुरू की थी। बताया कि पिता कल्लूराम के साथ ही मां अनीता ने कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद पढ़ाई में कभी रुकावट नहीं आने दी। शालिनी पढ़ाई के साथ ही गांव में भी शिक्षा की अलख जगा रही है। मां अनीता ने बताया कि हर शाम गांव के बच्चों को जुटाकर पढ़ाई कराती है। शालिनी गंगा स्वच्छता से जुड़ी कई संस्थाओं की सदस्य भी हैं।

पिता ने नहीं होने दी मां की कमी
वाराणसी। बनारस के लमही के पास बनियापुर गांव की अनामिका यादव ने बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। लेढ़ूपुर स्थित आरएस कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं और सुधाकर महिला पीजी कॉलेज से बीकॉम करने वाली अनामिका ने बीएड की तैयारी यूट्यूब और ई-बुक्स के जरिए की। उसने बताया कि मां आशा देवी के देहांत के बाद जनरल स्टोर व्यवसायी पिता रामधनी यादव ने परिवार को संभाला। चार बहनों और एक भाई में सबसे छोटी अनामिका को पढ़ाई में अपना विषय चुनने की पूरी छूट दी। पिता ने कभी मां की कमी खलने नहीं दी।

चंदौली के ज्ञानेंद्र सिंह को मिला छठा स्थान
धीना(चंदौली)। बीएड प्रवेश परीक्षा में चंदौली के बरहनी गांव के ज्ञानेंद्र सिंह को प्रदेश में छठवां स्थान मिला है। पूर्व सैनिक प्रताप सिंह के बेटे ज्ञानेन्द्र ने 350 अंक हासिल कर टॉप टेन में जगह बनाई है। अभी बीएचयू से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। ज्ञानेंद्र ने बताया कि सफलता प्राप्त के लिए एकाग्रता जरूरी है। ग्रेजुएशन के साथ बीएड की तैयारी करने के दौरान प्रतिदिन आठ से 10 घंटे तक पढ़ाई करता था। टॉप टेन में आने की उम्मीद थी लेकिन छठवां स्थान मिलने से मनोबल बढ़ा है।

मातेश्वरी प्रसाद- रैंक 3
वहीं प्रयागराज के मातेश्वरी प्रसाद कला वर्ग में 88.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। वह आदर्श शिक्षक बनकर समाज को दिशा देना चाहते हैं। कोरांव के चांदी गांव निवासी मातेश्वरी ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सरदार पटेल इंटर कॉलेज, कोरांव से की। उसके बाद एसएस सिंह महाविद्यालय गढ़ा में प्रवेश लेकर हिंदी, संस्कृत और प्राचीन इतिहास विषय के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की। पिछले सत्र में भी उन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा दी थी। सरकारी कॉलेज न मिलने के कारण प्रवेश नहीं लिया।

रैंक 8 और 9
प्रयागराज के कोरांव तहसील के बढ़वारी कला पूरा महादेव निवासी धीरज पाल ने कला वर्ग में आठवां स्थान प्राप्त किया है। बताते हैं कि सरदार पटेल इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद श्रीनाथ रामनाथ महाविद्यालय धनावल मांडा से बीए हिंदी, संस्कृत और मध्यकालीन इतिहास के साथ 2022 में पूरा किया। 2022 में भी बीएड की परीक्षा दी थी लेकिन सरकारी कॉलेज न मिलने के कारण प्रवेश नहीं लिया। कला वर्ग में ही नौवां स्थान प्राप्त करने वाले अमित कुमार यादव सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं। वह यूं तो प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रहे हैं, लेकिन मूल रूप से प्रतापगढ़ के शाहपुर रानीगंज के रहने वाले हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी, प्राचीन इतिहास और राजनीति विज्ञान विषय के साथ स्नातक की पढ़ाई 2018 में पूरी की। वह सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें