Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE Result 2023: Shalini topper of Varanasi in BEd entrance exam counseling to be held from July 10

UP BEd JEE Result 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा में वाराणसी की शालिनी टॉपर, 10 जुलाई से होगी काउंसिलिंग

UP BEd JEE Result 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा में वाराणसी की शालिनी पटेल ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर कानपुर नगर के राहुल कुमार और तीसरे स्थान पर प्रयागराज के मातेश्वरी प्रसाद रहे। परीक्षा बुन्देलखंड व

Alakha Ram Singh झांसी, झांसीFri, 30 June 2023 08:07 PM
share Share
Follow Us on

UP BEd JEE Result 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा में वाराणसी की शालिनी पटेल ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर कानपुर नगर के राहुल कुमार और तीसरे स्थान पर प्रयागराज के मातेश्वरी प्रसाद रहे। परीक्षा बुन्देलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने आयोजित की थी। टॉप टेन की सूची में चार छात्राएं जबकि छह छात्र शामिल हैं। प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में संचालित दो वर्षीय पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया गया। रिजल्ट बुन्देलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। टॉप टेन सूची में पहले नंबर पर आईं कला वर्ग की शालिनी पटेल ने सर्वाधिक 92.5 फीसदी अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर 90 प्रतिशत अंकों के साथ कृषि वर्ग के राहुल कुमार रहे। कला वर्ग के मातेश्वरी प्रसाद ने 88.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।

काउंसिलिंग 10 जुलाई से प्रस्तावित
प्रदेश के 2510 बीएड महाविद्यालयों में 2,53,000 सीटें हैं। इनमें 117 राजकीय, अनुदानित महाविद्यालयों में 7800 सीटें और स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित 2393 महाविद्यालयों में 2,45,220 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। बीएड सत्र नियमित करने के उद्देश्य से काउंसिलिंग 10 जुलाई 2023 से प्रस्तावित है।

90 फीसदी अभ्यार्थी हुए शामिल
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 में लगभग 90 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम में कुल 4,22,871 अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गई, जिसमें कला वर्ग के 2,43,710, विज्ञान वर्ग के 1,46,966, वाणिज्य वर्ग के 26,489 व कृषि वर्ग के 5706 अभ्यर्थी शामिल हैं। अनारक्षित वर्ग के 1,37,017, पिछड़ा वर्ग के 1,79,222, अनुसूचित जाति के 1,04,728 एवं अनुसूचित जनजाति के 1904 अभ्यर्थी शामिल हुए।

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 टॉपरों की लिस्ट:


रैंक  स्ट्रीम  अंक  जिला कैटेगरी
1- शालिनी पटेल कला 370.66 वाराणसी ओबीसी

2- राहुल कुमार एग्रीकल्चर 360 कानपुर नगर ओबीसी
3- मातेश्वरी प्रसाद कला 355.33 प्रयागराज ओबीसी

4- ज्योति सिंह कॉमर्स 352.667 मथुरा ओबीसी
5- केएम शारदा कला 350.667 अलीगढ़ ओबीसी 

6- ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह कला 350 चंदौली जनरल
7 - अनामिका यादव कॉमर्स 347.333 वाराणसी ओबीसी

8 - धीरज पाल कला 347.667 प्रयागराज ओबीसी
9- अमित कुमार यादव कला 344 प्रयागराज ओबीसी

10- सचिन कुमार कला 342.667 अलीगढ़ एससी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें