UP BEd JEE Exam: बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों ने छोड़ी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा, आंसर-की जल्द
मेरठ मंडल में 96 केंद्रों पर हुए बीएड एंट्रेंस में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के सर्वाधिक छात्रों ने पेपर छोड़ दिया। गौतमबुद्धनगर में 18 और गाजियाबाद में 15.34 फीसदी विद्यार्थियों ने पेपर छोड़ा।
मेरठ मंडल में गुरुवार को 96 केंद्रों पर हुए बीएड एंट्रेंस में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के सर्वाधिक छात्रों ने पेपर छोड़ दिया। गौतमबुद्धनगर में 18 और गाजियाबाद में 15.34 फीसदी विद्यार्थियों ने पेपर छोड़ा। सबसे ज्यादा उपस्थिति हापुड़ में रही। इस जिले में सबसे कम 8.81 फीसदी विद्यार्थियों ने ही पेपर छोड़ा। दो पालियों में हुई प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने केंद्रों का निरीक्षण किया। नोडल समन्वयक प्रो.विजय जयसवाल के अनुसार सभी केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुसार पेपर हुआ और परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
प्रो. विजय जयसवाल के अनुसार मंडल के छह जिलों में 96 केंद्रों पर कुल 40 हजार 778 विद्यार्थियों को पेपर देने थे, लेकिन इनमें से 35 हजार 317 ने ही पेपर दिए। पहली पाली में 86.76 और दूसरी में 86.82 फीसदी छात्र-छात्राओं ने पेपर दिए। सुबह 13.24 और शाम की पाली में 13.18 फीसदी छात्रों ने पेपर छोड़ दिया। कुल 5401 विद्यार्थी मेरठ मंडल में गैर हाजिर रहे।
मेरठ मंडल
जिला पंजीकृत उपस्थित अनुपस्थित अनुपस्थिति %
गौतमबुद्ध नगर 7047 5778 1269 18.00
गाजियाबाद 12694 10746 1948 15.34
बुलंदशहर 4977 4431 546 10.97
मेरठ 10644 9505 1139 10.70
बागपत 2807 2538 269 9.58
हापुड़ 2609 2379 230 8.81
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।