Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE exam 2022: This work is being done before the result of UP BEd entrance exam

UP BEd JEE exam 2022: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट से पहले कराया जा रहा है यह काम

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को कराई जा चुकी है। अब उम्मीदवारों को इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार है। अगस्त के पहले वीक में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन इससे पहले एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय

Anuradha Pandey संवाददाता, मेरठTue, 19 July 2022 09:46 AM
share Share

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को कराई जा चुकी है। अब उम्मीदवारों को इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार है। अगस्त के पहले वीक में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन इससे पहले एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय एक महत्वपूर्ण काम करा है। दरअसल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने संस्थान व महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की सूचना अपलोड करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। रिजल्ट के बाद काउंसलिंग शुरू होगी, जिसके लिए काउंसलिंग भी कराई जाएगी। बीएड पाठयक्रम में शैक्षिक सत्र 2022-24 में काउंसिलिंग प्रक्रिया एमजेपी रूहेलखंड विवि बरेली द्वारा आयोजित कराई जा रही है। 

संस्थान में बीएड पाठयक्रम में कार्यरत व विवि से अनुमोदित समस्त शिक्षकों का विवरण विवि द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल पर दिए गए लिंक www. ccsum. org. in/ index. php पर 25 जुलाई तक अपलोड करना सुनिश्चित करें। यदि विवरण अपलोड नहीं किया जाता है, तो काउंसिलिंग विवि को प्रेषित नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें