Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE: 27 examination centers were set up for UP B Ed entrance exam

UP BEd JEE : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। नौ जून को प्रवेश परीक्षा के लिए विवि से संबद्ध पांच जिलों में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

संवाददाता लखनऊThu, 6 June 2024 08:03 AM
share Share

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। नौ जून को प्रवेश परीक्षा के लिए विवि से संबद्ध पांच जिलों में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 12,857 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 7328 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हरदोई और रायबरेली में भी तीन-तीन परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। जहां क्रमश 1549 और 1284 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह लखीमपुर में बने चार केंद्र पर 1717 और सीतापुर के दो केंद्र पर 979 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यूपी बीएड जेईई 2022 परीक्षा दो  पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर में एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न होंगे। छात्रों को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। 

रिजल्ट के बाद कैसे मिलेगा दाखिला
अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड में उनकी स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक, लिखित परीक्षा में प्राप्तांक, फाइनल स्कोर, पेपर 1 में सही व गलत उत्तर, पेपर 2 में सही व गलत उत्तर, पेपर वाइज टोटल मार्क्स जैसी डिटेल्स दी गई होगी। साथ ही यह भी बताया गया होगा कि वह काउंसलिंग राउंड में जाने के लिए योग्य है या नहीं। यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2024 में सफल उम्मीदवारों को बीएड कोर्स में दाखिले के लिए बीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें