Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE 2024: Registration will start from this date Bundelkhand University will conduct the exam

UP BEd JEE 2024: इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कराएगी एग्जाम

UP BEd JEE 2024: उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। इस बार भी परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को दी गई है

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Feb 2024 10:55 AM
share Share

उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। इस बार भी परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को दी गई है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।  आपको बता दें कि अभी तक परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं है। 

यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2024: महत्वपूर्ण तिथियां 
रजिस्ट्रेशन करने की तिथि: 10 फरवरी, 2024 को
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि: 10 मार्च, 2024

यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2024: उत्तर प्रदेश यूपी बीएड फॉर्म कैसे भरें। 
सबसे पहले बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bujhansi.ac.in पर जाएं
यहां होम पेज पर दिया गया रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।

यूपी बीएड जेईई 2022 परीक्षा दो  पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर में एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न होंगे। छात्रों को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 6 लाख से अधिक उम्मीदवार इस बार आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें