Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE 2024: Bundelkhand University will conduct BEd entrance exam across the state this time too

UP BEd JEE 2024 : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इस बार भी कराएगा प्रदेशभर में बीएड प्रवेश परीक्षा

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीयू झांसी इस साल भी इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा होने के 15 द

Alakha Ram Singh संवाददाता, झांसीSun, 4 Feb 2024 10:10 AM
share Share
Follow Us on

UP BEd JEE 2024 : प्रदेशभर में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा इस बार भी बुन्देलखंड विश्वविद्यालय आयोजित कराएगा। इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी दस फरवरी से 10 मार्च तक किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा को लेकर तैयारियों में जुट गया है।

यूपी बीएड जेईई 2024 में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए बीयू झांसी की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें। जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा केन्द्र के विकल्प में प्रथम वाले पर 500 परीक्षार्थी होने पर केन्द्र बना दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे पसंद के विकल्प की ओर बुविश्वविद्यालय कार्य करेगा। परीक्षा नकल विहीन कराने प्रदेश के जिलाधिकारी या नोडल अधिकारी शामिल रहेंगे। परीक्षा परिणाम भी 15 से 20 दिन में जारी कर दिया जाएगा और काउंसिलिंग तीन चरणों में की जाएगी। पिछले साल बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश भर में करीब 1500 केन्द्र बनाए थे। बीते वर्ष 15 जून को परीक्षा हुई थी जबकि इस वर्ष अप्रैल में होने की उम्मीद है।

ढाई लाख सीटों पर मिलेगा प्रवेश:
प्रदेश के 2510 बीएड महाविद्यालयों में 2,53,000 सीटें हैं। इनमें 117 राजकीय, अनुदानित महाविद्यालयों में 7800 सीटें और स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित 2393 कॉलेजों में 2,45,220 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। पिछले वर्ष बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 में कला वर्ग की शालिनी पटेल ने सर्वाधिक 92.5 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। दूसरे स्थान पर 90 प्रतिशत अंकों के साथ कृषि वर्ग के राहुल कुमार रहे थे और कला वर्ग के मातेश्वरी प्रसाद ने 88.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें