UP BED JEE 2023: प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटोकॉपी और वैध फोटो से ही होगी एंट्री
यूपी बीएड एंट्रेंस टेस्ट में छात्रों की प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटोकॉपी और वैध फोटो से ही एंट्री होगी। पहली पाली में छात्रों को प्रवेश पत्र की कॉपी जमा करनी होगी। गलत सवाल पर एक तिहाई अंक की कटौती होगी।
15 जून को दो पालियों में प्रस्तावित यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में मेरठ मंडल के छह जिलों में 41 हजार 150 विद्यार्थी पेपर देंगे। केंद्र प्रत्येक जिले में रहेगा। मंडल में कुल 96 केंद्रों पर उक्त प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों के हिसाब से मेरठ टॉप पर है। गाजियाबाद में दूसरे सर्वाधिक छात्र पेपर देंगे। कैंपस स्थित बृहस्पतिभवन में 13 जून को सभी केंद्राध्यक्ष और प्रशासन की बैठक होगी। चार बजे प्रस्तावित इस बैठक में झांसी विवि के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। पेपर नौ से 12 और दो से पांच बजे तक होगा।
कहां कितने छात्र
जिला केंद्र विद्यार्थी
बागपत 06 2900
हापुड़ 06 2650
बुलंदशहर 12 5000
गौतमबुद्धनगर 16 7100
मेरठ 25 10800
गाजियाबाद 31 12700
कुल 96 41150
पेपर में खास
- छात्रों की प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटोकॉपी, वैध फोटो से ही एंट्री।
-पहली पाली में छात्रों को प्रवेश पत्र की एक कॉपी जमा करनी होगी।
- गलत सवाल पर एक तिहाई अंक की कटौती होगी।
- पेपर में हर छात्र की बॉयोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।