Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE 2023: Apply now till April 5 for UP BEd entrance exam know exam pattern

UP BEd JEE 2023 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अब 5 अप्रैल तक करें आवेदन, जानें एग्जाम पैटर्न

बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि विस्तारित कर दी गई है। अब 5 अप्रैल तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 10 अप्रैल तक निर्धारित है। बीएड प्रवेश परीक्षा 2

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 March 2023 09:27 AM
share Share

बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है, अब 5 अप्रैल तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले 3 मार्च तारीख तय की गई थी, बताया जा रहा है कि कम आवेदन होने के कारण आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया है। अब उसके बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 10 अप्रैल तक निर्धारित है। बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की जानी है। 

इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को दी गई है, इससे पहले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी।  परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूपी बीएड जेईई 2022 परीक्षा दो  पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर में एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न होंगे। छात्रों को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 6 लाख से अधिक उम्मीदवार इस बार आवेदन करेंगे। पिछले साल की बात करें तो रिकॉर्ड 667456 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 295095 पुरुष और 372360 महिला आवेदन किया था 

इच्छुक अभ्यर्थी बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 25-30 मई के बीच प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। काउंसिलिंग 1 से 25 जून तक महीने में होगी। इसका सत्र 1 जुलाई से शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें