UP B.E.d JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन bujhansi.ac.in पर शुरू, फीस 1400 रुपये
UP B.E.d JEE 2023: प्रदेश के विश्वविद्यालयों से संबद्ध राजकीय, एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सत्र 2023-2025 में प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। छात्र https://www.bujhansi.ac.in
UP B.E.d JEE 2023: प्रदेश के विश्वविद्यालयों से संबद्ध राजकीय, एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सत्र 2023-2025 में प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। छात्र https://www.bujhansi.ac.in वेबसाइट पर तीन मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के समस्त वर्गों के विद्यार्थियों को 1400, जबकि यूपी के एससी-एसटी छात्रों को 700 रुपये की फीस देनी होगी। 04 से 10 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन हो सकेंगे। इसमें सामान्य-ओबीसी एवं अन्य राज्य के सभी वर्गों के छात्रों को दो हजार रुपये जबकि एससी-एसटी को एक हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा सभी 75 जिलों में 24 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित है।
UP B.E.d JEE 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक Uttar Pradesh B.E.d JEE-2023 Website पर क्लिक करें।
- अब यूपी बीएड जेईई रजिस्ट्रेशन की नई वेबसाइट खुलेगी।
- आवेदन संबंधी प्रमुख निर्देश पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है वे Click Here for Existing User के लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।