Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE 2023: Application for BEd entrance exam starts at bujhansi ac in fee Rs 1400

UP B.E.d JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन bujhansi.ac.in पर शुरू, फीस 1400 रुपये

UP B.E.d JEE 2023: प्रदेश के विश्वविद्यालयों से संबद्ध राजकीय, एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सत्र 2023-2025 में प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। छात्र https://www.bujhansi.ac.in

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 10 Feb 2023 10:30 PM
share Share

UP B.E.d JEE 2023: प्रदेश के विश्वविद्यालयों से संबद्ध राजकीय, एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सत्र 2023-2025 में प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। छात्र https://www.bujhansi.ac.in वेबसाइट पर तीन मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के समस्त वर्गों के विद्यार्थियों को 1400, जबकि यूपी के एससी-एसटी छात्रों को 700 रुपये की फीस देनी होगी। 04 से 10 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन हो सकेंगे। इसमें सामान्य-ओबीसी एवं अन्य राज्य के सभी वर्गों के छात्रों को दो हजार रुपये जबकि एससी-एसटी को एक हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा सभी 75 जिलों में 24 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित है।

UP B.E.d JEE 2023 Application Link 

 

UP B.E.d JEE 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:

- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक Uttar Pradesh B.E.d JEE-2023 Website पर क्लिक करें।
- अब यूपी बीएड जेईई रजिस्ट्रेशन की नई वेबसाइट खुलेगी।
- आवेदन संबंधी प्रमुख निर्देश पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है वे Click Here for Existing User के लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें