UP BEd JEE 2023 : यूपी बीएड के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई गई, परीक्षा की भी नई तारीख जारी
UP BED JEE 2023: UP BED JEE 2023: यूपी से बीएड करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है, जिन उम्मीदवारों ने यूपी बीएड के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया था, वे उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के ल
UP BED JEE 2023: यूपी से बीएड करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है, जिन उम्मीदवारों ने यूपी बीएड के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया था, वे उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अब 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तारीख को अप्रैल से बढ़ाकर अब 15 मई कर दीगई है। यही नहीं परीक्षा की तारीख को भी बदला गया है। अब 15 जून को परीक्षा होगी। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने परीक्षा से संबंधित नई समय सारणी जारी कर दी है। लेट फीस के साथ 20 मई तक आवेदन कर सकेंगे। 30 जून को प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा से लेकर उसके परिणाम घोषित किए जाने आदि की जिम्मेदारी इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को दी गई है।
15 जून को प्रदेश भर में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 30 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे और 10 जुलाई से काउंसलिंग की तारीख घोषित की गई है। आवेदन से जुड़ी सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जा सकेंगी। इसके साथ स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिल गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूपी बीएड जेईई 2022 परीक्षा दो पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर में एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न होंगे। छात्रों को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।