Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE 2023 Admit Card: UP BEd application last date tomorrow now waiting for admit card

UP BEd JEE 2023 Admit Card : यूपी बीएड आवेदन की अंतिम तिथि कल, अब एडमिट कार्ड का इंतजार

UP BEd JEE 2023 Admit Card : उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में बीएड सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख 5 अप्रैल को खत्म होने वाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाकर आवेदन

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 April 2023 02:30 PM
share Share
Follow Us on

UP BEd JEE 2023 Admit Card : उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में बीएड सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख 5 अप्रैल को खत्म होने वाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। प्रदेशभर में  24 अप्रैल को एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन होगा। पांच अप्रैल तक बिना विलम्ब शुल्क बुंदेलखंड विवि झांसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

छह से दस अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन हो सकेंगे। एडमिट कार्ड की बात करें तो 13 अप्रैल को जारी होने की उम्मीद है। इस साल स्नातक या स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी भी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि काउंसिलिंग में इन छात्रों को मार्कशीट जमा करनी होगी। चौ.चरण सिंह विवि में आगामी सत्र में 40 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश होने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें