Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE 2022 Cut off: UP BEd JEE 2022 Cutoff may go high as question answer key was very easy

UP BEd JEE 2022 Cut off: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में आए आसान सवालों से ऊंची जाएगी मेरिट

UP BEd: यूपी  बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में जिस तरह का आसान प्रश्नपत्र आया उससे मेरिट बहुत ऊंची जाएगी। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के खिलखिलाते चेहरे बता रहे थे पेपर में उन्हें मुश्किल नहीं हु

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊThu, 7 July 2022 09:20 AM
share Share

UP BEd JEE 2022 Cut off: यूपी  बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में जिस तरह का आसान प्रश्नपत्र आया उससे मेरिट बहुत ऊंची जाएगी। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के खिलखिलाते चेहरे बता रहे थे कि प्रश्न पत्र हल करने में उन्हें कोई समस्या नहीं हुई। लखनऊ में बुधवार को 61 केंद्रों पर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक एवं निपट गई।  लखनऊ में 3225 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यहां 29646 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी और 26421 ही पहुंचे। वहीं परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और शासन स्तर पर सभी मुस्तैद रहे।

पूरी परीक्षा पर एसटीएफ की नजर बनी रही। परीक्षाओं की मिनट टू मिनट जानकारी शासन और प्रशासन लेता रहा। मुख्यमंत्री सचिवालय ने भी इस परीक्षा पर निरंतर नजर बनाए रखी।

परीक्षाओं की व्यवस्था देखने के लिए खुद कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय लखनऊ विश्वविद्यालय, इस्लामिया, केकेसी और केकेवी आदि केंद्रों पर पहुंचे। वहीं रजिस्ट्रार ने नेशनल कालेज परीक्षा केंद्र का मुआयना किया। इसके अलावा परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए गठित सचल दस्तों की भी केंद्रों पर निरंतर नजर बनी रही। 

परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जमा थी। जैसे ही परीक्षा केंद्रों के फाटक खुले वहीं तैनात शिक्षकों और अन्य स्टाफ ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच कर उन्हें भीतर भेजा। जो परीक्षार्थी अपने साथ टिफिन, बैग या अन्य सामग्री लाए थे उसे गेट पर ही रखवा दिया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय में तो सभी परीक्षार्थियों ने मास्क लगा रखे थे। वहीं इस्लामिया, केकेसी, केकेवी, नेशनल कालेज के केंद्रों पर कई ऐसे परीक्षार्थी थे जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे।  

सुबह छह बजे ही कई परीक्षार्थी पहुंच गए थे
गोसाईंगंज की सुनीता, कल्ली पश्चिम मोहनलालगंज की रजनी, पिपरसण्ड के विनोद कुमार जैसे कई परीक्षार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र पर सुबह छह बजे ही पहुंच गए थे। इन्हें दूर से आना था। समय से थोड़ा पहले पहुंच जाएं इसलिए ये तड़के ही अपने-अपने घरों से निकल पड़े थे। सुबह के समय लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर मेट्रो स्टेशन के नीचे पार्किंग में चादर बिछाकर सैकड़ों परीक्षार्थी बैठे थे। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें पढ़ रहे थे।

सुबह ही खुल गई थीं आईटी चौराहे पर दुकानें
बुधवार की सुबह ही आईटी चौराहे पर स्थित कम्पयूटर और स्टेशनरी की दुकानें खुल गई थीं। यहां से कई परीक्षार्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कराकर प्रिंट निकलवाए। आसपास के कई ग्रामीण इलाकों के परीक्षार्थी भी परीक्षा देने पहुंचे थे। अपने कस्बे और गांवों में कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पाए थे। किसी ने फोन पर डाउनलोड कर लिया था पर प्रिंट नहीं निकाल पाए थे। इन सभी ने सुबह प्रिंट निकलवाए।

कई जगह लगा जाम
सुबह और शाम की पालियों में जब परीक्षाएं खत्म हुईं तो परीक्षा केंद्रों के सामने सड़क पर जाम लग गया। सबसे ज्यादा दिक्कत लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग, इस्लामिया कालेज के सामने, जयनारायण और बीएसएनवी कालेज के सामने हुई। लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने तो पूर्वाह्न 11 और शाम पांच बजे जाम लग गया। हनुमान सेतु से आईटी की तरफ जाने वाली सड़क पर लम्बी कतार लग गई थी। यहां करीब आधा घंटे यातायात बाधित रहा। ऐसा ही हाल इस्लामिया कालेज वाली सड़क के सामने रहा। यहां रायल होटल से कैसरबाग की तरफ जाने वाली सड़क पर भी यातायात बाधित रहा। लखनऊ विश्वविद्यालय के मेट्रो स्टेशन पर भी बुधवार को परीक्षा के कारण भारी भीड़ रही। विश्वविद्यालय से चारबाग और आलमबाग के लिए सवारियों की भीड़ रही। 

शासन का पक्ष
‘परीक्षा का प्रश्न पत्र आसान था। परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने में कोई समस्या नहीं हुई। तीन घंटे की परीक्षा को एक-डेढ़ घंटे में ही खत्म करके परीक्षार्थी बैठ गए थे। इससे तय हो गया है कि इस बार मेरिट काफी ऊंची रहेगी।’ - प्रो. आरबी सिंह, लखनऊ समन्वयक, बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

परीक्षार्थियों की बात
पेपर आसान था। कुछ मुश्किल प्रश्न थे। जिसने भी एक घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की होगी उसे यह प्रश्न पत्र हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी। मैंने तो सवा घंटे में ही पेपर हल कर लिया था।
हर्षिता नेगी, तेलीबाग

सुना था कि बीएड का पेपर कठिन होता है। इसलिए बहुत पढ़ाई की थी। दो महीने कोचिंग भी की। पेपर आसान था। द्वितीय पाली का पेपर पहले की अपेक्षा मामूली सा कठिन था। पर दिक्कत नहीं हुई।
आकांक्षा पाण्डेय, अलीगंज

लखीमपुर, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर में 1680 ने छोड़ी परीक्षा
 लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतर्गत लखनऊ के अलावा हरदोई, सीतापुर, रायबरेली एवं लखीमपुर में परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। इन जिलों में 1680 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। 

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लखनऊ विश्वविद्यालय के नोडल समन्वयक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा कुल पांच जिलों में सम्पन्न हुई।  लखनऊ के 61 समेत 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन पांचों जिलों में परीक्षा के 55763 पंजीकृत थे। इनमें लखनऊ के 29646 थे। प्रथम पाली में 50858 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 4905 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की दूसरी पाली में इनमें से 50856 ही उपस्थित रहे। 4907 अनुपस्थित रहे। 

परीक्षा पर एक नजर : 
जिला     पंजीकृत परीक्षार्थी         उपस्थित परीक्षार्थी         अनुपस्थित परीक्षार्थी

लखनऊ     29646             26421             3225
हरदोई     6160             5751             409
सीतापुर     5376             5018             358
रायबरेली     7400             6884             516
लखीमपुर     7181             6784             397

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें