Hindi Newsकरियर न्यूज़up bed exam 2020 : 83 percent took part in up b ed jee entrance exam check question paper answer key result date updates

UP BEd Exam 2020: जानें कोरोना के डर के बीच पूरे राज्य में कितने अभ्यर्थियों ने दी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा

कोरोना को लेकर विभिन्न आशंकाओं के बीच रविवार को प्रदेश भर में करीब 83 फीसदी अभ्यर्थियों ने बी.एड प्रवेश परीक्षा दी। मेरठ में एक केन्द्र पर फर्जी प्रवेश पत्र से परीक्षा देते हुए महिला अभ्यर्थी पकड़ी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 10 Aug 2020 12:06 PM
share Share

कोरोना को लेकर विभिन्न आशंकाओं के बीच रविवार को प्रदेश भर में करीब 83 फीसदी अभ्यर्थियों ने बी.एड प्रवेश परीक्षा दी। मेरठ में एक केन्द्र पर फर्जी प्रवेश पत्र से परीक्षा देते हुए महिला अभ्यर्थी पकड़ी गई। वहीं रामपुर में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक युवक धरा गया। राज्य परीक्षा समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।  
बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे के बीच दो पालियों में कराई गई। प्रदेश के 73 जिलों के कुल 1089 केन्द्रों पर लगभग 3,57,064 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020-22 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया। 

प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि कोरोना के कारण बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए सभी अभ्यर्थियों, कक्ष निरीक्षकों की सुरक्षा के सभी निर्देशों का पालन कराया गया। कुछ अभ्यर्थी ऐसे पाये गये, जिनका तापमान अधिक था। उन्हें आइसोलेटेड कक्ष में बैठाकर 
परीक्षा दिलाई गई।

कुछ केंद्रों पर अव्यवस्था तो कुछ पर सजगता   
कोरोना के चलते कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को कतार में लगाकर प्रवेश दिया गया और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी सतर्कता बरती गई। वहीं, कुछ केंद्रों पर अव्यवस्था भी दिखी। खासतौर पर परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ एकसाथ निकलती दिखी। 

जानें कैसा रहा पेपर 
पेपर सामान्य स्तर का था। हिन्दी व्याकरण के प्रश्नों ने कुछ परेशान किया। सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न सरल थे। रीजनिंग के प्रश्न हल करने में परेशानी हुई।- रितेश श्रीवास्तव

कोरोना के चलते पेपर अभी होगा या नहीं, इसे लेकर भ्रमित रहा। जिसका असर तैयारी पर भी पड़ा। सामान्य ज्ञान और हिन्दी दोनों ही पेपर अच्छे हुए।- अखिलेश कुमार

पेपर को देखते हुए मेरिट अधिक जाने की संभावना है। सामान्य ज्ञान में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न कम ही थे। हिन्दी के प्रश्न काफी सामान्य स्तर के थे।- राहुल

रीजनिंग के सवालों ने उलझाया। खासतौर पर गणित से जुड़े प्रश्नों में समय अधिक लगा। सामान्य ज्ञान और हिंदी के प्रश्न ठीक थे।- गौरव यादव

पेपर हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। रीजनिंग के प्रश्न हल करने में समय कुछ अधिक लगा। हिन्दी में बहुत ही सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए।
प्रभुनाथ 

पहली बार परीक्षा दी है। राजनीतिशास्त्र और इतिहास के कुछ प्रश्न कठिन लगे। पेपर को देखते हुए अच्छी रैंक आनी चाहिए। - सौरभ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें