Hindi Newsकरियर न्यूज़UP bed entrance exam result 2022 today counseling will be done after UP Bed JEE result sarkari result news in hindi

UP BEd JEE result 2022: यूपी बीएड का रिजल्ट जारी, अब जल्द जारी होगी काउंसलिंग की डेट

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज जारी किए जा सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद करीब पांच लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होगा। नतीजे एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 Aug 2022 04:14 PM
share Share

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए हैं। करीब पांच लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। नतीजे एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जारी किए गए हैं। बरेली में नम्रता पाल ने जिला टॉप किया है। कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि प्रदेशभर में यह परीक्षा 6 जुलाई को कराई गई थी। इस साल यूपी बीएड के लिए करीब 6,72,456 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा में रिकार्ड 92.26 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम upbed2022.in पर चेक कर सकेंगे

रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बीएड पाठयक्रम में शैक्षिक सत्र 2022-24 में काउंसिलिंग प्रक्रिया एमजेपी रूहेलखंड विवि बरेली द्वारा आयोजित कराई जाएगी। रजिस्ट्रेशन आदि के लिए सूचना विश्वविद्यालय देगा।  

पिछले साल की बात करें तो रिजल्ट की काउंसलिंग लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कराई थी। चार राउंड की काउंसलिंग होने के बाद भी दो लाख 25 बीएड सीटों में से सिर्फ एक लाख 31 हजार सीटें ही अलॉट हो पाईं ती। अगर सीटें काली रह जाती हैं तो उसके बाज यूनिवर्सिटी पूर काउंसलिंग कराता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें