Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd Entrance Exam: On July 6 candidates will appear for the examination the Department of Secondary Education is busy in preparations

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा: 6 जुलाई को परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक ली, इसमें निर्देश देते हुए डीएम ने परीक्षा केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, उरईWed, 29 June 2022 08:04 PM
share Share

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। 6 जुलाई को आयोजित परीक्षा में जनपद के 11 एग्जाम सेंटर पर 5017 परीक्षार्थी कड़ी निगरानी में बीएड की परीक्षा देंगे।

6 जुलाई को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा जनपद में कुल 11 केंद्रों में 5017 छात्र परीक्षा देंगे। 11 केंद्रों को 3 जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया है और परीक्षा पर नजर रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 22 पर्यवेक्षक तथा 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर डीआईओएस भगवत पटेल ने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने को केंद्र व्यवस्थापक को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें परीक्षा केंद्र में छात्रों को फोटो युक्त प्रवेश पत्र दो प्रतियों में तथा एक फोटो युक्त आईडी प्रूफ लेकर आना होगा। बिना मास्क के कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश नहीं करेगा। 4 जुलाई को परीक्षा सामग्री में स्टेशनरी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेगी। पांच जुलाई को केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक तथा केंद्र व्यवस्थापक के साथ कक्ष निरीक्षकों की बैठक ली जाएगी।

डीएम ने अफसरों के साथ की बैठक

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक ली, इसमें निर्देश देते हुए डीएम ने परीक्षा केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में लगाए गए अफसर पूर्ण पारदर्शिता के साथ नकल विहीन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराएं।

परीक्षा का समय

  • बीएड प्रवेश परीक्षा के सभी परीक्षार्थियों को सूचना जारी करते हुए डीआईओएस भगवत पटेल ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर 7:30 बजे से 8:00 के बीच में जरूर पहुंच जाए। परीक्षा केंद्र का स्टाफ 6 और 7 के बीच में हर हालत में पहुंच जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें