UP B.Ed Counselling : जानें कब से शुरू हो सकती है बीएड की काउंसलिंग
UP B.Ed Counselling: UP बीएड का रिजल्ट जारी हुए करीब एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक इसकी काउंसलिंग शुरू नहीं पाई है। आपको बता दें कि इस बार बीएड के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी
UP B.Ed Counselling : यूपी बीएड का रिजल्ट जारी हुए करीब एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक इसकी काउंसलिंग शुरू नहीं पाई है। आपको बता दें कि इस बार बीएड के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को दी गई थी। यूनिवर्सिटी ने नतीजे 5 अगस्त को जारी कर दिए थे, लेकिन अभी स्टूडेंट्स को काउंसलिंग का इंतजार है। कहा जा रहा है कि काउंसलिंग 28 सितंबर से शुरू कराई जा सकती है। इसका प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया है। शासन अगर इस तारीख से काउंसलिंग को हरी झंड़ी दे देता है, तो फिर 28 सितंबर से काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि करीब 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स काउंसलिंग के बाद कॉलेजों में एडमिशन की राह देख रहे हैं। इससे कॉलेजों का सत्र भी लेट हो सकता है। काउंसलिंग शुरू कराने को लेकर तमाम छात्र-छात्राएं परेशान है। इसके लिए वो लगातार ने विश्वविद्यालय को संपर्क कर काउंसलिंग शुरू करने की गुहार लगा रहे हैं। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसलिंग का शेड्यूल तैयार करके मंजूरी के लिए शासन को भेजा है। मंजूरी मिलते ही विश्वविद्यालय 28 सितंबर से काउंसलिंग शुरू कर देगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि इस माह के अंत में बीएड की काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी है। शेड्यूल तैयार करके भेज दिया गया है। शासन की अनुमति मिलते ही इसे घोषित कर दिया जाएगा। बीएड की प्रवेश परीक्षा 75 जिलों में 1541 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।