Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd Counseling: In the first phase from September 30 candidates of ranks one to 75 thousand will be included

UP BEd Counseling: 30 सितंबर से पहले चरण में एक से 75 हजार रैंक के अभ्यर्थी होंगे शामिल

UP BEd Counseling:रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 30 सितंबर से बीएड की काउंसलिंग शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वो फीस वापसी के लिए जनधन

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीWed, 28 Sep 2022 06:08 AM
share Share

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 30 सितंबर से बीएड की काउंसलिंग शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वो फीस वापसी के लिए जनधन खाते का विवरण नहीं दें। जनधन खाते में क्रेडिट सीमा के कारण शुल्क वापसी संभव नहीं होगी।

विश्वविद्यालय ने चार राउंड में काउंसलिंग कराने का फैसला किया है। अभी तक विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर रैंक वार काउंसलिंग का शेड्यूल अपलोड नहीं किया है मगर यह लगभग तय है कि 30 सितंबर से शुरू होने वाले पहले चरण में एक से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह अभ्यर्थी सात अक्टूबर तक पंजीकरण करवा सकेंगे। आठ अक्टूबर तक कॉलेज का चयन होगा। नौ अक्टूबर को सीट अलॉट होगी। हपहली काउंसलिंग में अभ्यार्थी द्वारा भुगतान की गई अग्रिम फीस या पूल काउंसलिंग में पूर्ण कॉलेज शुल्क की वापसी की जाएगी।

बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो पीबी सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के लिए दिशा निर्देश रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। रैंक बार काउंसलिंग का कार्यक्रम भी तैयार है। इसे भी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

नौ से होगा दूसरा चरण

दूसरे चरण की काउंसलिंग में 75001 से दो लाख रैंक तक के अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। अभ्यर्थी 14 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन कर सकेंगे। 15 अक्टूबर को सीट अलॉट होगी। तीसरे चरण की काउंसलिंग में 200001 से साढ़े तीन लाख रैंक तक के अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। अभ्यार्थी 20 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन कर सकेंगे। 21 अक्टूबर को सीट अलॉट होगी। चौथे चरण की काउंसलिंग में 350001 से सभी पास अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें