Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd Counseling: Give records of teachers otherwise out of counseling

UP BEd Counseling : शिक्षकों के रिकॉर्ड दो, नहीं तो काउंसिलिंग से बाहर

चौधरी चरण सिंह विवि ने मेरठ मंडल के 314 बीएड कॉलेजों को नोटिस जारी करते हुए शिक्षकों के रिकॉर्ड अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। तीन दिन में शिक्षकों के रिकॉर्ड नहीं मिलने की स्थिति में विवि इन कॉलेजों

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठWed, 24 Aug 2022 07:47 AM
share Share

चौधरी चरण सिंह विवि ने मेरठ मंडल के 314 बीएड कॉलेजों को नोटिस जारी करते हुए शिक्षकों के रिकॉर्ड अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। तीन दिन में शिक्षकों के रिकॉर्ड नहीं मिलने की स्थिति में विवि इन कॉलेजों का नाम बीएड काउंसिलिंग के लिए नही जाएगा। विवि के अनुसार, बार-बार नोटिस के बावजूद कॉलेज गंभीरता नहीं दिखा रहे और अब तक किसी ने भी शिक्षकों का रिकॉर्ड पेश नहीं किया। सत्र 2022-24 के लिए सितंबर में काउंसिलिंग प्रस्तावित है। इससे पहले ही विवि को बीएड कॉलेजों में शिक्षक सहित सभी मानक पूरा होने पर रिपोर्ट सौंपनी है। रिपोर्ट नहीं देने वाले कॉलेज काउंसिलिंग से बाहर हो जाएंगे।

25 तक जमा करें पीएआर विवि ने एनसीटीई द्वारा भेजे गए 280 से अधिक बीएड कॉलेजों को भी 25 तक निर्धारित वेबसाइट पर पीएआर जमा कराने के निर्देश हैं। विवि के अनुसार, पीएआर जमा करना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें