Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd Admission 2020: B Ed Admission counseling in October

UP BEd Admission 2020: अक्तूबर में होगी बीएड प्रवेश की काउंसलिंग

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। अब यह काउंसलिंग अक्तूबर में आयोजित की जाएगी।  प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालय में अभी...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊSun, 13 Sep 2020 08:39 PM
share Share

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। अब यह काउंसलिंग अक्तूबर में आयोजित की जाएगी। 

प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालय में अभी तक स्नातक अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं न होने और कई के नतीजे न आने के कारण यह फैसला लिया गया है। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए 4,31,904 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। बीते 9 अगस्त को हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3,56,946 अभ्यर्थी शामिल हुए। पांच सितंबर को इनके नतीजे भी जारी कर दिए गए। अब ऑनलाइन ऑफ कैम्पस काउंसलिंग कराई जानी है। 

बीएड की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि पहले यह काउंसलिंग 21 सितम्बर से प्रस्तावित थी। लेकिन कई विश्वविद्यालयों की अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं न होने के कारण इसे टालने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। नई तिथियों के संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है। इसको लेकर सोमवार को सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें