Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd 2023 registration process to end tomorrow at bujhansiacin

UP B.Ed 2023: कल समाप्त होगी आवेदन की प्रक्रिया, लेट फीस के साथ इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

UP B.Ed 2023 Registration process: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय यूपी बीएड 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार, 3 मार्च को समाप्त करेगा। इच्छुक उम्मीदवार www.bujhansi.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ह

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 March 2023 08:19 PM
share Share

UP B.Ed 2023 Registration process: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय यूपी बीएड 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार, 3 मार्च यानी कल समाप्त करेगा। इच्छुक उम्मीदवार www.bujhansi.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार लेट फीस के साथ 10 मार्च तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यूपी बीएड जेईई 2023 एडमिट कार्ड 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा और प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी।

बता दें, जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2022 तक ग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट उत्तीर्ण किया है या वर्ष 2023 में ग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट के फाइनल ईयर में हैं,  वह यूपी कंबाइंड बी.एड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

ये है आवेदन फीस

यूपी बीएड जेईई 2023 प्रवेश परीक्षा आवेदन फीस यूपी के सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये, यूपी के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये और अन्य राज्यों के सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये है।

बता दें, 4 से 10 मार्च के बीच अपना आवेदन जमा करने वालों के लिए, उत्तर प्रदेश में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लेट आवेदन फीस 2000 रुपये, यूपी में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और अन्य राज्यों में सामान्य उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये है।

UP B.Ed 2023: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-  " UP B.Ed registration" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- नए पेज पर खुद को रजिस्टर करें और आगे बढ़ें।

स्टेप 4-  सबमिट करें और प्रिंटआउट लेना न भूलें।

पेपर को दो भागों में विभाजित किया जाएगा: पेपर 1 में 200 अंकों के लिए A और B सेक्शन होंगे, और पेपर 2 में 200 अंकों के लिए सेक्शन A और B होंगे, और दोनों पेपर तीन घंटे के होंगे।

पेपर 1 जनरल नॉलेज और इंग्लिश/हिंदी को कवर करेगा, जबकि पेपर 2 आर्ट्स/ साइंस/कॉमर्स/एग्रीकल्चर और जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट को कवर करेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें