UP BEd 2020 Counselling Dates : यूपी बीएड काउंसलिंग में स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट अनिवार्य
उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आगामी 19 अक्तूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने साफ कर दिया है कि काउंसलिंग के दौरान अन्तिम वर्ष की मार्कशीट अनिवार्य...
उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आगामी 19 अक्तूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने साफ कर दिया है कि काउंसलिंग के दौरान अन्तिम वर्ष की मार्कशीट अनिवार्य होगी। बिना इसके अभ्यर्थी को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि सभी राज्य विश्वविद्यालयों को इसके संबंध में पहले ही सूचना जारी कर दी गई है।
प्रो. बाजपेई ने बताया कि कॉलेजों के लिए गुरुवार को पोर्टल खुला रहेगा। वह इस काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। बता दें, प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों की करीब दो लाख सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में कुल 4,31,904 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें दाखिले के लिए आगामी 19 अक्तूबर से काउंसलिंग शुरू की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।