UP B.Ed. Joint Entrance Exam 2020: बुखार वाले स्टूडेंट्स को देनी होगी अलग कमरे में प्रवेश परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को होनी है। प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर के...
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को होनी है। प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर के केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक हुई। बैठक में लखनऊ विवि के तीन सदस्यीय टीम ने परीक्षा की गाइडलाइन से अवगत कराया। रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि बुखार पीड़ित अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। बल्कि उन्हें अगल कमरे में बैठाया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए एक कमरे में 24 एवं सेंटर पर तीन छात्रों की परीक्षा होगी।
UP B.Ed. Joint Entrance Exam 2020:बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 900 किमी दूर बनाया केंद्र, स्टूडेंट्स का विरोध जारी
रजिस्ट्रार ने बताया कि गुरुवार को तीनों जनपदों के केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सामाग्री सौंप दी गई है। शुक्रवार को संट एंथानी इंटर कॉलेज में 12 बजे प्रयागराज जनपद के केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक होगी। उन्हें परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय ने बताया कि प्रयागराज के 74, प्रतापगढ़ में सात, कौशाम्बी में तीन और फतेहपुर में दो केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। तकरीबन 25 हजार अभ्यर्थी 86 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा देंगे।
ऑक्टा ने परीक्षा निरस्त करने की मांग
इलाहाबाद विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) ने भी बीएड प्रवेश परीक्षा निरस्त करने की मांग की है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजे गए पत्र में ऑक्टा अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह और महासचिव डॉ. उमेश प्रताप सिंह का कहना है कि इस प्रवेश परीक्षा में कुल 73 जनपदों के सैकड़ों केन्द्रों पर चार लाख से भी अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जब प्रदेश में तीन अगस्त तक कुल 4473 संक्रमित सहित कुल संख्या 97362 से भी अधिक लोग कोविड-19 की गिरफ्त में आ गये हैं। ऐसी स्थिति में लोगों का जीवन जोखिम में डालकर बीएड प्रवेश परीक्षा करना औचित्य पूर्ण नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।