UP B.Ed. Joint Entrance Exam 2020:बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 900 किमी दूर बनाया केंद्र, स्टूडेंट्स का विरोध जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेशभर में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। कोरोना काल में परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध जारी है। कुछ छात्रों का सेंटर 900 किलोमीटर...
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेशभर में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। कोरोना काल में परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध जारी है। कुछ छात्रों का सेंटर 900 किलोमीटर दूर बना दिया गया है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन के वक्त जिन तीन शहरों में केंद्र का विकल्प भरा था, उसे नजरअंदाज किया गया है। केंद्र निर्धारण पर आवेदकों का कहना है कि उन्होंने तीन विकल्प भरे थे।
इविवि के छात्र अंशुमान मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वह अपने मिर्जापुर स्थित गांव में हैं। उनका कहना है कि उन्होंने परीक्षा केंद्र के लिए मिर्जापुर, प्रयागराज और कानपुर का विकल्प चुना था। इसके बावजूद उनका केंद्र 914 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर बना दिया गया। जीरो रोड के रहने वाले सात्विक गुप्ता का केंद्र बांदा बना दिया गया है। इसी तरह तमाम ऐसे आवेदक हैं, जिनका केंद्र दूर के जिलों में बना दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।