Hindi Newsकरियर न्यूज़UP B Ed JEE counselling: 3 lakh 74 thousand students left B Ed counseling

UP B.Ed JEE counseling: तीन लाख 74 हजार छात्रों ने छोड़ दी बीएड की काउंसिलिंग

UP B.Ed JEE counselling: छात्रों का यह संकट सत्र 2023-25 में निजी कॉलेजों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी करने जा रहा है। केवल एडेड-राजकीय कॉलेजों की आठ हजार सीटें ही पूरी तरह भरने के आसार हैं।

Anuradha Pandey प्रवीण दीक्षित, मेरठThu, 12 Oct 2023 07:13 AM
share Share

 प्राइमरी स्तर पर शिक्षक भर्ती में बीएड के बाहर होते ही प्रदेशभर के कॉलेजों में बीएड में प्रवेश लेने के लिए छात्र नहीं मिल रहे। यूपी के 2510 बीएड कॉलेजों में दो लाख 53 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए तीन चरणों की काउंसिलिंग में 44 हजार 734 ने हिस्सा लिया। काउंसिलिंग में एक से चार लाख 22 हजार तक की रैंक के विद्यार्थियों को बुलाया गया था। लेकिन उक्त प्रक्रिया में 50 हजार छात्र भी शामिल नहीं हुए।

छात्रों का यह संकट सत्र 2023-25 में निजी कॉलेजों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी करने जा रहा है। केवल एडेड-राजकीय कॉलेजों की आठ हजार सीटें ही पूरी तरह भरने के आसार हैं। नौ अक्तूबर तक पंजीकृत आंकड़ों के हिसाब से प्रदेशभर में तीन लाख 74 हजार 789 छात्रों ने काउंसिलिंग छोड़ दी।
बीएड कोर्स पर यह हैं संकट के प्रमुख कारण
● उच्च प्राथमिक, माध्यमिक स्तर पर बीएड की सीमित रिक्तियां

● 81,250 रुपये फीस, निम्न, मध्यम वर्गीय परिवार के लिए मुश्किल

● रोजगार के अच्छे विकल्पों की कमी, निजी क्षेत्र में न्यूनतम वेतन

● छात्रवृत्ति के कड़े नियम और व्यापक निगरानी

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें