Hindi Newsकरियर न्यूज़UP B Ed: Counseling will be held in three phases from October 19

UP BEd 2020 Counselling Dates : 19 अक्तूबर से तीन चरणों में होगी काउंसलिंग

बीएड 2020-22 में प्रवेश के लिए 19 अक्तूबर से काउंसलिंग कराई जाएगी। यह काउंसलिंग तीन चरणों में होगी। पहली मुख्य काउंसलिंग, दूसरी पूल काउंसलिंग और तीसरी में सीधे दाखिले होंगे। लविवि ने गुरुवार को...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊ Fri, 16 Oct 2020 11:10 AM
share Share

बीएड 2020-22 में प्रवेश के लिए 19 अक्तूबर से काउंसलिंग कराई जाएगी। यह काउंसलिंग तीन चरणों में होगी। पहली मुख्य काउंसलिंग, दूसरी पूल काउंसलिंग और तीसरी में सीधे दाखिले होंगे। लविवि ने गुरुवार को कार्यक्रम जारी किया। इस बार काफी परिवर्तन किए गए हैं।   प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में दी जाएगी। 

 ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी, अनुदानित एवं गैर अनुदानित महाविद्यालयों में होगी। यह सुविधा अल्पसंख्यक संस्थानों में नहीं होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन  काउंसलिंग के समय प्रमाण पत्र लेकर आएं। शुल्क की तैयारी भी कर लें। 
UP BEd 2020 Counselling Dates : यूपी बीएड काउंसलिंग में स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट अनिवार्य

1 से 50,000 तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे पहले चरण में
मेन काउंसलिंग के प्रथम चरण में रैंक 1 से 50,000 तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 19 अक्तूबर से आनलाइन पंजीकरण होगा। काउंसलिंग शुल्क 750 तथा कॉलेज का अग्रिम शुल्क 5000 रुपये जमा करने होंगे। 20 से 22 अक्तूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। 24 अक्तूबर को सीट आवंटित होगी।  25 से 27 तक  शुल्क का भुगतान एवं सीट कर्न्फमेशन कर सकेंगे। दूसरे चरण में  रैंक 50,001 से 1,40,000 तक एवं फेज 1 के छूटे अभ्यर्थी शामिल होंगे। 29 अक्तूबर को तृतीय चरण में स्टेट रैंक 1,40,000 से 2,40,000 तक एवं फेज 1 एवं फेज 2 के छूटे अभ्यर्थी शामिल होंगे। चौथे चरण में स्टेट रैंक 2,40,000 से अन्तिम स्टेट रैंक तक छूटे हुए अभ्यर्थी शामिल होंगे। 3 नवम्बर से पंजीकरण होगा। 
16 से पूल काउंसलिंग

पूल काउंसलिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया 16 से 19 नवम्बर तक  होगी। पंजीकरण एवं च्वाइस फिलिंग 20 नवम्बर को कर सकेंगे। पूल काउंसलिंग में सम्पूर्ण शुल्क एक ही बार में जमा करना होगा। रिक्त सीटों पर सीधी प्रवेश प्रक्रिया 25 नवम्बर से होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें