UP assistant teachers exam result 2018: जानें कब जारी होगा 69000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट
UP assistant teachers exam result : 69 हजार शिक्षक भर्ती फरवरी के पहले पखवाड़े में पूरी कर ली जाएगी। वहीं जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती के आवेदन लेने के लिए...
UP assistant teachers exam result : 69 हजार शिक्षक भर्ती फरवरी के पहले पखवाड़े में पूरी कर ली जाएगी। वहीं जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती के आवेदन लेने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद और एनआईसी के बीच सोमवार को बैठक हुई। सोमवार को परीक्षा के लिए कटऑफ जारी कर दी गई। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी।
अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है।
22 जनवरी को रिजल्ट आएगा
शिक्षक भर्ती के आवेदन करने को लेकर एनआईसी के साथ बैठक की गई। आवेदन लेने से लेकर भारांक आदि तय करने को लेकर चर्चा हुई। जनवरी के आखिरी हफ्ते तक तैयारियों को पूरा कर आवेदन लिए जा सकते हैं। इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है और 22 जनवरी को इसका रिजल्ट आना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।