यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021: कानपुर के लिए आवेदन शुरू, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों समेत 620 पदों पर होनी है भर्ती
आंगनबाड़ी में कार्यकत्रियों व सेविकाओं के खाली 620 पदों के लिए 10 जून से भर्ती होने जा रही है। इच्छुक व्यक्ति 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शासनादेश के...
आंगनबाड़ी में कार्यकत्रियों व सेविकाओं के खाली 620 पदों के लिए 10 जून से भर्ती होने जा रही है। इच्छुक व्यक्ति 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी होनी है। इन पदों के लिए गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। वहीं शैक्षिक योग्यता के आधार पर अंकों की मेरिट तैयार कर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
कार्यकवित्रयों के लिए हाईस्कूल और सहायिकाओं के लिए कम से कम पांचवीं पास होना जरूरी है। चयन में तलाकशुदा, विधवा और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मिनी आंगनबाड़ी के 31 और सहायिका के 319 पदों पर भी आवेदन मांगे गए हैं।
चयन के लिए उसी पंचायत और वार्ड का होना जरूरी-
शहरी क्षेत्र में 91 और ग्रामीण क्षेत्र में 179 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की जाएगी। चयन के लिए आवेदक का उसी ग्राम पंचायत या उसी वार्ड का होना जरूरी है। ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा 32 भर्ती सरसौल ब्लॉक में होनी है। बिल्हौर में 42, पतारा में 23, बिधनू में 27, कल्याणपुर व चौबेपुर नें 14, शिवराजपुर में 9, ककवन में 2, भीतरगांव में 12 और घाटनपुर में 4 पदों पर होनी है। जबकि शहरी प्रथम में 41 और द्वितीय में 50 पद खाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।