Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Aided Junior High School Teacher Recruitment : how failed Assistant Teacher passed if copies checked by computer

यूपी सहायक अध्यापक भर्ती : कंप्यूटर से जांची गई कॉपी तो 3140 फेलियर कैसे हो गए पास

सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर 2021 को आयोजित परीक्षा के परिणाम में संशोधन से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर गंभीर सवाल उठे हैं।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 8 Sep 2022 09:51 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर 2021 को आयोजित परीक्षा के परिणाम में संशोधन से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर गंभीर सवाल उठे हैं। इस परीक्षा में 3140 ऐसे अभ्यर्थी पास हो गए थे, दो दुबारा हुई जांच में फेल हो गए हैं। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से कराई गई थी, जिसकी जांच स्कैनर और कम्प्यूटर की मदद से होती है। सवाल है कि इतने बड़े पैमाने पर फेल अभ्यर्थियों को आखिर कैसे पास कर दिया गया था। 

ओएमआर शीट से होने वाले मूल्यांकन में बगैर मानवीय हस्तक्षेप के एक भी फेल अभ्यर्थी का पास होना संभव नहीं है। दुबारा जांच फेल हुए अभ्यर्थियों की ओर से की गई याचिकाओं पर हुए हाईकोर्ट के आदेश पर कराई गई। परिणाम में इतने बड़े पैमाने पर हुए परिवर्तन से परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के लोग भी हैरत में हैं। लेकिन हजारों अभ्यर्थियों के कॅरियर से खेलने के लिए किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई। यह परीक्षा परीक्षा नियामक प्राधिकारी के पूर्व सचिव संजय कुमार उपाध्याय के समय कराई गई थी। इन्हीं के कार्यकाल में 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2021 का पेपर लीक हुआ था। जिस कारण परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। उस मामले में तत्कालीन सचिव संजय कुमार उपाध्याय की गिरफ्तारी हुई थी। 

इससे पूर्व 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में भी ऐसे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया था जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे या फेल थे। उस मामले में तत्कालीन सचिव सुत्ता सिंह को निलंबित किया गया था। बाद में परिणाम तैयार करने वाली कम्प्यूटर एजेंसी को ब्लैकलिस्ट भी किया गया था।

229 पास अभ्यर्थियों को भी कर दिया था फेल
 एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती परीक्षा में 3140 फेल अभ्यर्थियों को पास तो किया ही गया 229 अभ्यर्थी ऐसे भी थे जो पास होने के बावजूद फेल हो गए थे। संशोधित परिणाम में इन्हें पास किया गया है।

आंकड़ों पर एक नजर
वर्गवार परिणाम: सहायक अध्यापक

अनारक्षित: 8013
ईडब्ल्यूएस: 4358
ओबीसी: 23868
एससी: 5729
एसटी: 98
योग: 42066

वर्गवार परिणाम: प्रधानाध्यापक
अनारक्षित: 261
ईडब्ल्यूएस: 229
ओबीसी: 918
एससी: 135
एसटी: 01
योग: 1544

विषयवार परिणाम: सहायक अध्यापक
संस्कृत: 5941
हिंदी: 13198
अंग्रेजी: 4898
सामाजिक विज्ञान: 10428
गणित/विज्ञान: 7601
कुल     42066

विषयवार परिणाम: प्रधानाध्यापक
संस्कृत: 323
हिंदी: 564
अंग्रेजी: 232
सामाजिक विज्ञान: 323
गणित/विज्ञान: 102
कुल     1544

अमान्य विषय-सीरीज भरने वालों को किया पास
15 नवंबर 2021 को घोषित परिणाम में अमान्य विषय, सीरीज भरने वाले अभ्यर्थियों को भी पास कर दिया गया था। फेल होने के बावजूद पास किए गए 3140 अभ्यर्थियों में से अधिकतर ने ओएमआर शीट पर अमान्य विषय या सीरीज भर दी थी। कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी थे जिनके प्राप्तांक अनारक्षित वर्ग के अर्हता अंक 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग में 60 प्रतिशत अंक से कम थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें पास कर दिया गया था। 

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का खत्म होगा इंतजार
जूनियर एडेड हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम घोषित होने के साथ बेरोजगारों का इंतजार खत्म होने की उम्मीद है। हाईकोर्ट के आदेश पर पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति कराई जा रही है। इससे पहले प्रबंधन लाखों रुपये घूस लेकर मनमानी भर्ती करते थे। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पहले परीक्षा के आयोजन में देरी हुई और उसके बाद परिणाम में गड़बड़ी के कारण महीनों इंतजार करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें