Hindi Newsकरियर न्यूज़UP 69000 Teacher Recruitment: Know these 3 changes in 69000 sahayak adhyapak bharti uttar pradesh

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: जान लें शिक्षक भर्ती में होने वाले ये 3 बदलाव

UP 69000 Teacher Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस बार...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 4 Dec 2018 08:15 AM
share Share

UP 69000 Teacher Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा में कुछ बदलाव लेने का फैसला किया गया है। 

दरअसल 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में सब्जेक्टिव पेपर में विवाद हो गया गया था, जिसको देखते हुए 69000 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न रखे जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ सवालों के जवाब ओएमआर शीट में देने होंगे। वहीं पहले से कट ऑफ निर्धारित नहीं होगी। इसमें प्राथमिक स्तर की टीईटी में सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसका परिणाम चार या पांच दिसंबर को घोषित होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी होने पर माना जा रहा है कि सरकार ने अंतर पैदा करने के लिए पदों की संख्या 500 बढ़ा दी है। पहले सरकार ने 68500 शिक्षकों दो भर्ती का निर्णय लिया था। लेकिन पिछली 68500 शिक्षक भर्ती में विवाद होने के कारण 6 जनवरी को होने जा रही दूसरी भर्ती परीक्षा में पद 69000 कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें