यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: जल्द जारी होगी समय सारिणी, कल भी अहम दिन
69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए समय सारिणी अगले हफ्ते जारी हो जाएगी। वहीं शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 22 जनवरी को आना है। संशोधित उत्तर पुस्तिका 19 जनवरी को जारी होगी। 69 हजार शिक्षक...
69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए समय सारिणी अगले हफ्ते जारी हो जाएगी। वहीं शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 22 जनवरी को आना है। संशोधित उत्तर पुस्तिका 19 जनवरी को जारी होगी। 69 हजार शिक्षक भर्ती को 15 फरवरी तक पूरा किया जाना है। इसकी लिखित परीक्षा में 4,10,440 अभ्यर्थी बैठे हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद और एनआईसी की कई स्तर पर बैठक हो चुकी है और इसके लिए वेबसाइट तैयार करवाई जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जो लिखित परीक्षा में पास होंगे। शिक्षक भर्ती के आवेदन में आवेदकों का ब्यौरा पहले से मौजूद रहेगा। केवल लिखित परीक्षा का रोल नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर भरने से वेबसाइट पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा के दौरान दी गई प्रविष्टियां दिखेंगी लेकिन अभ्यर्थी इसमें कोई भी परिवर्तन नहीं कर सकेगा। उसे केवल रिक्त स्थानों पर मांगी गई जानकारियां भरनी होंगी। सामान्य व ओबीसी को 500, एससी व एसटी को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। दिव्यांग को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
69000 शिक्षक भर्ती: इस तारीख को आ सकते हैं नतीजे
69 हजार शिक्षक भर्ती में उत्तीर्ण अंकों का प्रतिशत इस बार बढ़ाते हुए सामान्य वर्ग के लिए 65 और आरक्षित वर्ग के लिए 60 फीसदी कर दिया गया है। सन 2011 के बाद पहली बार प्राइमरी स्तर की भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्रीधारक भी शामिल हो रहे हैं। 2011 के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने बीएड डिग्रीधारकों के प्राइमरी में भर्ती पर रोक लगा दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।