Hindi Newsकरियर न्यूज़UP 69000 shikshak bharti answer key to be released at atrexam upsdc gov in know updates on sahayak adhyapak bharti

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती 2018: उत्तरमाला जारी, इस Direct Link से देखें

UP 69000 shikshak bharti answer key: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस पर 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 8 Jan 2019 07:14 PM
share Share

UP 69000 shikshak bharti answer key: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस पर 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।

69000 यूपी सहायक शिक्षक भर्ती Answer Key यहां देखें

 

UP Assistant Teacher Recruitment answer key: 3 Step में यूं देखें 
स्टेप-1 - atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं। 
स्टेप-2 - उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप-3- पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें। 

सोमवार को परीक्षा के लिए कटऑफ जारी कर दी गई थी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी। 

अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है।

22 जनवरी को रिजल्ट आएगा 
शिक्षक भर्ती के आवेदन करने को लेकर एनआईसी के साथ बैठक की गई। आवेदन लेने से लेकर भारांक आदि तय करने को लेकर चर्चा हुई। जनवरी के आखिरी हफ्ते तक तैयारियों को पूरा कर आवेदन लिए जा सकते हैं। इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है और 22 जनवरी को इसका रिजल्ट आना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें