Hindi Newsकरियर न्यूज़UP 69000 shikshak bharti answer key released sahayak adhyapak bharti answer key latest update check on www atrexam upsdc gov in

69000 यूपी शिक्षक भर्ती 2018: जारी हुई परीक्षा की Answer key, यहां देखें सारे प्रश्नों के उत्तर

UP 69000 shikshak bharti answer key: 69000 पदों के लिए हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी आज यानि 8 जनवरी को जारी कर दी गई है।इस पर 11 जनवरी शाम 6 बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी।...

लाइव हिन्दुस्तान लखनऊWed, 9 Jan 2019 07:57 AM
share Share
Follow Us on

UP 69000 shikshak bharti answer key: 69000 पदों के लिए हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी आज यानि 8 जनवरी को जारी कर दी गई है।इस पर 11 जनवरी शाम 6 बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।

यूं देखें आंसर की
- atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं। 
- उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें। 
- पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें। 

69000 यूपी सहायक शिक्षक भर्ती Answer Key यहां देखें

69000 शिक्षक भर्ती: परीक्षा में पूछा गया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सवाल

69000 शिक्षक भर्ती आंसर की नोटिस

99 फीसदी ने दी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा, एक दर्जन वंचित

कट ऑफ जारी 
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी। अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी है। 

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा: 27 पर FIR, लखनऊ से पकड़े गए 9 सॉल्वर

अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है।

69000 शिक्षक भर्तीः लिखित परीक्षा की कट ऑफ हुई जारी

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 4,31,466 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन केवल 4,10,440 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 21,026 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में 95.13 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें