Hindi Newsकरियर न्यूज़UP 69000 shikshak bharti 2020: if lockdown extend uttar pradesh assistant teacher pass will be merit selection list

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती : लॉकडाउन बढ़ा तो चयन सूची में नाम ही होगा अभ्यर्थियों का पास

लॉकडाउन बढ़ने पर 31 मई को जारी होने वाली 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की चयन सूची में नाम ही अभ्यर्थियों के लिए पास का काम करेगा। इसके लिए शासन की ओर से जिलाधिकारियों और पुलिस विभाग के अफसरों को जल्द...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 30 May 2020 05:52 AM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन बढ़ने पर 31 मई को जारी होने वाली 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की चयन सूची में नाम ही अभ्यर्थियों के लिए पास का काम करेगा। इसके लिए शासन की ओर से जिलाधिकारियों और पुलिस विभाग के अफसरों को जल्द निर्देश भेजे जाएंगे। उन्हें अपने आवंटित जिले में काउंसिलिंग के लिए जाने से नहीं रोका जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद यात्रा की अनुमति मिलेगी। 28 मई की रात 12 बजे आवेदन पूरे होने के साथ ही अभ्यर्थियों की चिंता काउंसिलिंग को लेकर बढ़ गई है।

सबके मन में एक ही सवाल है कि रास्ते में कहीं रोक तो नहीं दिए जाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार 3 जून को काउंसिलिंग से एक दिन पहले महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे। 

फॉर्म में गलती संशोधन के लिए पांचवें दिन दिया धरना, आगरा, बांदा, आजमगढ़, बरेली, मिर्जापुर आदि जिलों के अभ्यर्थी परेशान
69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के फॉर्म में गलती के कारण चयन से बाहर हो रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर लगातार पांचवें दिन धरना दिया। उनका कहना है कि मोबाइल नंबर संशोधन की तरह फॉर्म में हुई अन्य त्रुटियों को भी हलफनामा लेकर संशोधन का अवसर दिया जाए। 

बांदा की प्रियंका सिंह के दसवीं का पूर्णांक गलत हो गया है। बरेली की मीनू निराला की समस्या है कि उनका बीएड का पूर्णांक और प्राप्तांक गलत भर गया है।आजमगढ़ के सूरज का इंटर में प्राप्तांक 296 है जो कि ऑनलाइन आवेदन करते वक्त त्रुटिवश 276 हो गया है। मिर्जापुर की पूजा कुमारी का इंटरमें प्राप्तांक 427 है जो त्रुटिवश 527 हो गया है। आगरा के नीरज कुमार के बीएड के पूर्णांक व प्राप्तांक में त्रुटि हो गई है। मऊ के योगेन्द्र के पूर्णांक और प्राप्तांक लिखने में भी गलती हो गई है।

इन अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से समस्या के समाधान का अनुरोध किया है। एक अन्य अभ्यर्थी राहुल तिवारी का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे एक जून से अनशन पर बैठ जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें