Hindi Newsकरियर न्यूज़UP 69000 Assistant Teacher Recruitment 2018: total 445980 applications have been submitted till sunday after uptet result

उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती: जानें अब तक कितने अभ्यर्थी कर चुके हैं आवेदन

UP 69000 Assistant Teacher Recruitment 2018: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदकों की संख्या चार लाख पार कर गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 6.30 बजे...

प्रयागराज | प्रमुख संवाददाता Mon, 24 Dec 2018 05:58 PM
share Share
Follow Us on

UP 69000 Assistant Teacher Recruitment 2018: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदकों की संख्या चार लाख पार कर गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 6.30 बजे तक शिक्षक भर्ती के लिए 539798 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 445980 ने अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दिया है।

शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छह दिसंबर से चल रही है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बीस दिसंबर थी लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर टीईटी 2018 का परिणाम संशोधित किए जाने के बाद आवेदन की तिथि में इजाफा कर दिया गया था।

UPTET: सहायक शिक्षक भर्ती 2019 में बैठने के लिए शिक्षामित्र पहुंचे हाईकोर्ट,सरकार से जवाब तलब 
शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनाए गए और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद शिक्षामित्र बना दिए गए, आधा दर्जन शिक्षामित्रों ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के में अपील दाखिल कर सहायक अध्यापक भर्ती 2019 की परीक्षा में बैठने देने का आदेश सरकार को देने की मांग की है। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति एआर मसूदी की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी की तिथि तय की है। न्यायालय ने उक्त तारीख पर राज्य सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है कि क्या वह एकल पीठ द्वारा 6 मार्च 2018 को दिए निर्णय के अनुसार अपीलार्थियों की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन करवा के, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दे सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें