Hindi Newsकरियर न्यूज़UP 69,000 teachers recruitment: uttar pradesh shikshak bharti admit card can be issued on 30 or 31 January

यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती: 30 या 31 जनवरी को जारी हो सकते हैं प्रवेश पत्र

UP 69000 Assistant Teacher Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 6 जनवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पूरे...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 26 Dec 2018 08:48 AM
share Share

UP 69000 Assistant Teacher Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती

के लिए 6 जनवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पूरे हो गए हैं। लेकिन अब तक न तो अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में आवश्यक संशोधन हुए हैं और न ही पदों की संख्या तय हो सकी है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन उसे अभी कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली है। 

टीईटी रिजल्ट: शिक्षक भर्ती में नहीं है कट ऑफ, ऐसे बनेगा शैक्षिक गुणांक

सबसे पेचीदा मसला बीएड डिग्रीधारियों को भर्ती में शामिल करने को लेकर है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 28 जून को अधिसूचना जारी कर 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बीएड) अर्हता को प्राथमिक स्कूलों की भर्ती के लिए मान्य कर लिया था लेकिन नियमावली में अभी तक शामिल नहीं किया गया है। एनसीटीई नियमों के मुताबिक बीएड डिग्रीधारियों को शिक्षक पद पर नियुक्ति देने से पहले उन्हें छह महीने का सेतु पाठ्यक्रम (ब्रिज कोर्स) कराना अनिवार्य है। 

लेकिन वर्तमान नियमावली में बीएड डिग्रीधारियों के लिए सेतु पाठ्यक्रम का कोई प्रावधान नहीं है। इस सेतु पाठ्यक्रम के लिए कोई रूपरेखा और विषयवस्तु भी उपलब्ध नहीं है। वहीं दूसरी ओर जिलों में रिक्त पदों को लेकर भी बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर उलझे हुए हैं। परीक्षा के लिए दस दिन का समय बचा है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि किस जिले में कितने शिक्षकों की तैनाती होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख