यूपी 68500 शिक्षक भर्ती: आज से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 27 मई को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र गुरुवार से डाउनलोड किए जा सकेंगे। पहले 12 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 27...
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 27 मई को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र गुरुवार से डाउनलोड किए जा सकेंगे। पहले 12 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 27 फरवरी को ही प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए थे।
लेकिन टीईटी में प्रश्नों के विवाद पर हाईकोर्ट से रोक लगने के कारण परीक्षा नहीं हो सकी थी।
दूसरे चक्र के अभ्यर्थियों के लिए बढ़ाए 13 केंद्र
इलाहाबाद। शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए दूसरे चरण में आवेदन करने वाले 5004 अभ्यर्थियों के लिए इलाहाबाद, आगरा, मेरठ व गोरखपुर मंडल मुख्यालयों में 13 केंद्र बढ़ाए गए हैं। पहले चरण में आवेदन करने वाले 120846 अभ्यर्थियों के लिए 235 केंद्र बनाए गए थे। वर्तमान में अभ्यर्थियों की संख्या 125850 और परीक्षा केंद्रों की संख्या 248 हो गई है।
आपको बता दें कि मंडल मुख्यालयों में परीक्षा 27 मई को सुबह 10 से एक बजे तक होगी। पांच जून को उत्तरमाला वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और अभ्यर्थी साक्ष्य के साथ नौ जून की शाम छह बजे तक ऑनलाइन आपत्ति कर सकेंगे। 15 जून तक आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 18 जून को संशोधित उत्तरमाला वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और परिणाम 30 जुलाई तक घोषित होगा। रिजल्ट घोषित होने के एक महीने के अंदर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों को प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।